WWE: रेसलिंग की दुनिया में जॉन सीना किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. रिंग में कई कारनामे वह कर चुके हैं. पिछले महीने रेसलमेनिया 41 में सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती. सीना ने अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड टाइटल जीतकर इतिहास रच दिया. सीना का मौजूदा वक्त में रिटायरमेंट टूर चल रहा है. इस साल के अंत में वह अंतिम मैच लड़ेंगे.
सीना का निजी जीवन भी काफी रोमांचक रहा है. जॉन अभी शे शरियातज़ादेह के साथ अपनी शादीशुदा जिंदगी बिता रहे हैं लेकिन वह पहले WWE की बड़ी विमेंस स्टार्स को डेट कर चुके हैं. अपने दो दशक के करियर में वह रिश्तों की उलझनों में भी अक्सर फंसे हुए दिखे. खैर यहां हम आपको तीन विमेंस रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिन्हें रियल लाइफ में सीना डेट कर चुके हैं.
जॉन सीना और निकी बैला का रिश्ता रहा था शानदार
निकी बैला का WWE विमेंस डिवीजन में जबरदस्त नाम रहा. जॉन सीना के साथ उनकी जोड़ी काफी शानदार रही. सभी ने इन्हें पसंद किया. WrestleMania 33 में लाखों लोगों के सामने सीना ने निकी को रिंग में प्रपोज भी किया था. वह पल बहुत ही खास था, जिसे फैंस शायद ही कभी भूल पाएंगे.
बैला और सीना ने सगाई भी की. हालांकि, दोनों की शादी नहीं हो पाई. सीना और बैला एक-दूसरे को साल 2012 से डेट कर रहे थे. 2018 में दोनों का रिश्ता ऑफिशियल तौर पर खत्म हो गया था. 2020 में सीना ने शे शरियातज़ादेह से शादी की थी.
जॉन सीना और विक्टोरिया का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया
जॉन सीना और विक्टोरिया का रिश्ता साल 2000 में रहा था. केन डॉन ने एक इंटरव्यू में दोनों को लेकर खुलासा किया था. केन ने कहा था कि जॉन की विक्टोरिया रोड गर्लफ्रेंड रह चुकी हैं. दोनों का रिलेशन OVW में रहा था. सीना ने 2000 में ही कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया था.
जॉन सीना और विक्टोरिया का रिश्ता मात्र 1 महीने में ही खत्म हो गया था. विक्टोरिया ने 9 साल तक WWE में काम किया था. 2009 में उन्होंने खुद ही कंपनी से रिलीज की मांग की थी. इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक इम्पैक्ट रेसलिंग में भी अपना जलवा दिखाया. 2019 में उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था.
Victoria & John Cena. Exclusive photo of VictoriaWWEFans @REALLiSAMARiE @JohnCena pic.twitter.com/5QbkyNXP6k
— Victoria WWE Fans (@VictoriaWWEFans) April 21, 2019
मिकी जेम्स के साथ भी रहा है जॉन सीना का रिश्ता
मिकी जेम्स अपने WWE करियर में कई रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा रही हैं. उनके द्वारा निभाए गए रोल को भूल पाना बहुत मुश्किल है. रूथलेस एग्रेसन के बाद के दौर में जॉन सीना और जेम्स ने ऑनस्क्रीन कपल के रूप में समय बिताया. हालांकि, बाद में दोनों का यह रिलेशन रियल लाइफ रोमांस में बदल गया.
2006 और 2007 में सीना और जेम्स एक-दूसरे के करीब आए थे. दोनों का रिश्ता ज्यादा नहीं चल पाया था. सीना के साथ रिलेशन खत्म होने के बाद जेम्स को WWE द्वारा रिलीज भी कर दिया गया था. जेम्स ने 2015 में मौजूदा SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस से शादी की थी.
We could have at least seen Mickie James and John Cena team up a few times. pic.twitter.com/8ArteBnyla
— Melina Is The Queen 👑 (@SimplyMelinaFan) January 26, 2024
ये भी पढ़ें- 3 तरीके जिनसे WWE रिंग में SummerSlam 2025 से पहले Roman Reigns वापसी कर दर्शकों को सरप्राइज दे सकते हैं