---Advertisement---

WWE

WWE के 3 धांसू रेसलर्स जिनकी कमी WWE WrestleMania 41 में खूब खलेगी

WWE WrestleMania 41 में कई सुपरस्टार्स का धमाल नहीं देखने को मिलने वाला है. इनमें से कुछ ऐसे हैं जिन्हें फैंस बहुत याद करेंगे.

WWE (44)

WWE: WWE द्वारा 19 और 20 को WrestleMania 41 कराया जा रहा है. 10 से ज्यादा मुकाबलों की घोषणा हो चुकी है. रोस्टर बहुत बड़ा है तो कुछ ही स्टार्स को मैच लड़ने का मौका मिलेगा. इस वक्त कई सुपरस्टार्स एक्शन से बाहर चल रहे हैं. कुछ ही चमक शायद रेसलमेनिया में देखने को नहीं मिलेगी. इस वजह से दर्शकों का दिल भी टूट सकता है. WWE के सबसे बड़े मंच में परफॉर्म करने के लिए पूरे साल सभी मेहनत करते हैं. कुछ को इंजरी का सामना करना पड़ जाता है तो किसी को कहानी नहीं मिलती है. हर साल इस तरह के मामले सामने आते हैं. यहां हम आपको WWE के 3 धांसू रेसलर्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी कमी WrestleMania 41 में खूब खलेगी.

WWE सुपरस्टार केविन ओवेंस के फैंस होंगे निराश

केविन ओवेंस एक ऐसे स्टार हैं जो किसी भी मैच को अपने एक्शन के बल पर टॉप पर पहुंचा सकते हैं. पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने एक से बढ़कर एक मुकाबले दिए हैं. इस कारण से ही फैंस भी उन्हें खूब पसंद करते हैं. फेस हो या हील, किसी भी किरदार में उनका कार्य जबरदस्त होता है. हाल ही में SmackDown में उन्होंने बताया कि उनके गर्दन में चोट लगी है और वह इसकी सर्जरी कराने वाले हैं. केविन ने कहा कि वह रेसलमेनिया में होने वाले रैंडी ऑर्टन के साथ मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उनकी यह बात सुनकर कई दर्शकों का दिल टूट गया. उनका रेसलमेनिया में ना होना बहुत ही गलत बात है. इस बार उनकी बहुत कमी खलने वाली है.

---Advertisement---

सैमी जेन एक्शन में नहीं दिखेंगे

पिछले साल रेसलमेनिया में सैमी ने गंथर को मात देकर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. सैमी ने गंथर की 666 दिनों की बादशाहत खत्म की और यह उनके करियर की बड़ी उपलब्धि है. हैरान करने वाली बात है कि सैमी इस बार रेसलमेनिया का हिस्सा नहीं हैं. पिछले महीने हुए एलिमिनेशन चैंबर में केविन ओवेंस के खिलाफ वह हार गए थे. इसके बाद बताया कि वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए. आप जानते हैं कि सैमी को फैंस बहुत पसंद करते हैं. रेसलमेनिया में उनका एक्शन दिखता तो सभी को अच्छा लगता है. उनकी भी इस बार बहुत कमी खलने वाली है.

बैकी लिंच को भी दर्शक करेंगे मिस

पिछले साल मई में लिव मॉर्गन के खिलाफ WWE में बैकी लिंच ने अंतिम मैच लड़ा था. इसके बाद से उनका अता-पता नहीं है. बैकी की वापसी का सपना ही फैंस देखने रहे हैं. WWE ने लंबा इंतजार करा दिया है. बैकी की वजह से विमेंस डिवीजन का नाम बहुत ऊंचा हो गया है. हर साल रेसलमेनिया में बड़ी उपलब्धियां वह हासिल करती हैं. अफसोस इस बात का है कि इस बार ऐसा नहीं होगा. दर्शक उन्हें बहुत याद करेंगे. अगर उनका मैच होता तो विमेंस डिवीजन को मजबूती मिलती. बैकी कब WWE में वापस आएंगी यह तो अब ऊपर वाला ही जानता है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- WWE के करोड़पति क्लब में शामिल हैं चैंपियन Cody Rhodes, इतनी सम्पत्ति के हैं मालिक

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ की हार के बाद प्वाइंट्स हुआ मजेदार, प्लेऑफ में पहुंचने की जंग हुई तेज

IPL 2025: दिल्ली ने एक बार फिर से इस सीजन में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के बाद दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आइए जानते हैं कि कौन सी टीमों के बीच होगी प्लेऑफ में पहुंचने की जंग.

View All Shorts