WWE: WWE का इतिहास जबरदस्त रहा है. विशालकाय रेसलर्स ने अपनी छोप हमेशा छोड़ी है. आज के हिसाब से देखा जाए तो एक दशक पहले काफी तगड़े और भारी स्टार काम करते थे. अब ऐसा कम दिखता है. प्रोफेशनल रेसलिंग की प्रति सभी का नजरिया भी बदल गया है. भारी-भरकम सुपरस्टार्स को फैंस भी काफी पसंद करते हैं. WWE रोस्टर इस समय अनेक प्रतिभाओं से भरा हुआ है. हर किसी के ऊपर सभी की नजरें रहती हैं. ट्रिपल एच की लीडरशिप में नए स्टार्स को आगे भी बढ़ाया जा रहा है. यहां हम आपको WWE में काम कर रहे 3 भारी-भरकम रेसलर्स के बारे बताएंगे जिन्हें देखकर अच्छे-अच्छों की हालत खराब होती है.
ब्रॉन स्ट्रोमैन के पास है बहुत ताकत
WWE में ब्रॉन स्ट्रोमैन भारी-भरकम रेसलर्स में से एक हैं. 2013 में वह WWE में आए और कुछ साल बाद वायट परिवार का हिस्सा बने. स्ट्रोमैन 175 किलो के हैं और उनसे टकराना हर किसी के बस की बात नहीं है. विशाल आकार के स्ट्रोमैन का करियर अभी तक WWE में शानदार रहा है. एक बार उन्हें निकाल भी दिया गया था लेकिन बाद में वापसी करा दी गई. 2016 में वायट परिवार से स्ट्रोमैन अलग हो गए थे. इसके बाद उनकी किस्मत चमक गई. अकेले ही उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर खूब नाम कमाया. रेसलमेनिया 36 में स्ट्रोमैन ने यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी. रोमन रेंस के साथ भी उनकी जबरदस्त दुश्मनी रह चुकी है. स्ट्रोमैन आज टॉप स्टार के रूप में WWE में धमाल मचा रहे हैं.
ब्रॉन्सन रीड से टकराना मुश्किल है
2024 में ब्रॉन्सन रीड अपने काम से दर्शकों के बीच छा गए. सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ उनकी जबरदस्त दुश्मनी रही. रीड जब अपना सुनामी मूव लगाते हैं तो फिर किसी के लिए भी उठना मुश्किल हो जाता है. रीड 157 किलो के हैं. पिछले साल सर्वाइवर सीरीज में ब्लडलाइन वॉरगेम्स मैच हुआ था. वहां पर सोलो सिकोआ की नई ब्लडलाइन का हिस्सा वह रहे थे. हालांकि, उन्हें इंजरी आ गई थी. रेसलमेनिया 41 के बाद उनकी वापसी होने वाली है. रीड का सामना करना भी बहुत मुश्किल है. वह कई बार रिंग में तबाही मचा चुके हैं.
ओटिस भी हैं भारी-भरकम रेसलर
ओटिस 150 किलो के हैं. उनका शरीर काफी भारी है. इसके बावजूद रिंग में उनकी फुर्ती कमाल की रहती है. ओटिस ने ज्यादातर अपने करियर में मिड-कार्ड में ही काम किया है. तगड़े मूव्स के कारण वह चर्चा में रहते हैं. भविष्य में उन्हें आगे बढ़ाया जा सकता है. ओटिस को रिंग में हरा पाना भी बहुत मुश्किल काम है. उनसे टकराने से पहले हर किसी की सोचना पड़ता है. सबसे बढ़िया बात है कि ओटिस को फैंस बहुत पसंद करते हैं. जब वह रिंग में होते हैं तो फैंस उनके लिए काफी उत्साहित रहते हैं.
ये भी पढ़िए- WWE Raw 7 अप्रैल, 2025: 3 उलटफेर जो चौंका सकते हैं, क्या मिलेगा नया चैंपियन?