---Advertisement---

WWE

3 भारतीय रेसलर्स जिन्हें WWE में Triple H वापस लाकर 150 करोड़ दिलों को खुश कर सकते हैं

WWE में मौजूदा समय में कोई भी भारतीय रेसलर काम नहीं करता है. यह कहीं ना कहीं बहुत ही शर्मनाक चीज है. ट्रिपल एच को अब कुछ रेसलर्स की वापसी करानी चाहिए.

WWE (18)

Former WWE Indian Stars : भारत में मौजूद 150 करोड़ लोगों में से कुछ ही नाम है जिन्होंने WWE में अपना परचम लहराया है. द ग्रेट खली ने मिशन को आगे बढ़ाते हुए रेसलिंग की दुनिया में खूब नाम कमाया. हैरान करने वाली बात है कि मौजूदा समय में WWE में कोई भी भारतीय रेसलर काम नहीं करता. जरूर यह बात हर किसी के दिल में तीर बनकर चुभती होगी. कंपनी ने पिछले साल कुछ अच्छे स्टार्स को निकाल दिया था. अब उम्मीद काफी कम है कि WWE में भारतीय रेसलर्स नजर आएंगे। हालांकि, ट्रिपल एच कभी भी अपना मूड चेंज कर सभी की सरप्राइज दे सकते हैं. यहां पर हम आपको उन तीन भारतीय सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें WWE रिंग में द गेम वापस लाकर 150 करोड़ दिलों को खुश कर सकते हैं.

द ग्रेट खली का WWE रिंग में अंतिम रन बनता है

2006 से 2014 तक WWE में द ग्रेट खली ने शानदार काम किया. भारत की तरफ से सबसे पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने वाले रेसलर खली ही हैं. द अंडरटेकर, जॉन सीना और बिग शो जैसे दिग्गजों को उन्होंने टक्कर दी. रिंग में उनके द्वारा दिए गए कुछ खास पलों को आज भी दर्शक याद करते हैं. WWE ने उन्हें 2021 में हॉल ऑफ फेम में शामिल किया था. बहुत लंबा समय हो गया और खली रिंग में नजर नहीं आए. फैंस हमेशा उनके एक अंतिम मैच की मांग करते रहते हैं. ट्रिपल एच को इस बारे में सोचना चाहिए. अगर वो भारतीय स्टार को वापस लाएंगे तो सभी को खुशी होगी.

---Advertisement---

वीर महान को WWE द्वारा बिल्ड करना चाहिए

वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह राजपूत है. वीर का WWE रन कुछ खास नहीं रहा। हालांकि, वह बहुत कुछ करने की काबिलियत रखते थे. 2022 में Raw में जब वह आए तो उनके कैरेक्टर में बदलाव दिखा. वीर को खतरनाक रेसलर के रूप में पेश किया. कुछ बड़े मुकाबले भी उन्होंने लड़े. उस दौरान लगा था कि वीर को आगे बढ़ाया जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. एकदम से वह WWE टीवी से गायब हो गए. कुछ समय बाद NXT में उन्होंने काम करना शुरू किया. मेन रोस्टर में महान को सफलता नहीं मिली. पिछले साल WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था. खैर ट्रिपल एच अब उन्हें वापस लाकर अच्छे से बिल्ड कर सकते हैं. वीर में बड़ा स्टार बनने की पूरी क्षमता है. भारतीय लोग भी उनसे बहुत प्यार करते हैं.

WWE ने सांगा को वापस लाना चाहिए

सांगा का असली नाम सौरव गुर्जर है. उनमें भी बहुत ताकत है. NXT में अपनी काबिलियत वह दिखा चुके हैं. अपनी कद-काठी और एक्शन से उन्होंने डेवलपमेंट ब्रांड में कुछ समय तक धाक जमाई. जिंदर महल और वीर महान ने भी उनका अच्छा साथ दिया. सांगा को इनके साथ Raw में भी लाया गया. लगा था कि उन्हें पुश मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। पिछले साल अप्रैल में सांगा को भी WWE ने रिलीज कर दिया. कंपनी के इस कदम से सांगा गुस्से में दिखे. वैसे अब ट्रिपल एच ने उनकी वापसी करानी चाहिए. भारतीय स्टार रिंग में द ग्रेट खली की तरह अच्छा काम कर सकता है.

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL
क्रिकेट

IPL 2025: ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड के बड़े स्टार मचाएंगे धमाल

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा. मैच से पहले शानदार ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन होगा.

View All Shorts