---Advertisement---

 
WWE

WWE से निकाले गए 3 भारतीय रेसलर जिन्हें Triple H ने वापस लाकर फैंस को खुश करना चाहिए

भारतीय रेसलर्स ने WWE में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है. हालांकि, मौजूदा समय में कंपनी में एक भी नहीं है. ट्रिपल एच को अब इस बारे में विचार कर कुछ स्टार्स को वापस लाना चाहिए.

WWE

WWE: WWE का पूरी दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. यहां पर काम कर रहे सभी रेसलर्स को बहुत प्यार मिलता है. भारत में भी रेसलिंग को चाहने वाले बहुत हैं. द ग्रेट खली ने WWE में भारतीय झंडा लहराया. उनकी सफलता के बाद कई अन्य स्टार्स ने भी अपना दम दिखाया. हैरान करने वाली बात यह है कि मौजूदा समय में भारत का कोई भी रेसलर WWE में नहीं है. पिछले साल कुछ रेसलर्स को निकाल दिया गया था. ट्रिपल एच के एरा में यह काम बिल्कुल भी सही नहीं हुआ है. यहां हम आपको WWE से निकाले गए तीन भारतीय रेसलर के बारे में बताएंगे जिन्हें द गेम ने वापस लाकर भारतीय फैंस को खुश करना चाहिए.

कविता देवी

कविता देवी ने 2017 में WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. कविता WWE में रेसलिंग करने वाली भारत की पहली महिला प्रोफेशनल रेसलर हैं. WrestleMania 34 में हुए विमेंस बैटल रॉयल मैच में कविता ने पहली बार कम्पीट किया था. इसके बाद उन्होंने NXT लाइव इवेंट में भी डेब्यू किया. Mae Young Classic 2018 में भी कविता ने परफॉर्म किया. 2021 में WWE ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

---Advertisement---

WWE द्वारा कविता का प्रयोग अच्छे अंदाज में नहीं किया गया. अगर उन्हें आगे बढ़ाया जाता तो वह कमाल कर सकती थीं. मौजूदा समय में WWE के विमेंस डिवीजन का लेवल काफी ऊपर पहुंच चुका है. ट्रिपल एच के एरा में सभी को बढ़ावा मिल रहा है. कंपनी को कविता के ऊपर भी ध्यान देना चाहिए. द गेम उन्हें वापस लाकर सभी को खुश कर सकते हैं. ऐसा होता है तो यह काफी अच्छा कदम माना जाएगा.

जिंदर महल

भारतीय मूल के जिंदर महल को पिछले साल अप्रैल में WWE ने रिलीज कर सभी को चौंका दिया. WWE में जिंदर ने बढ़िया काम किया. 2017 में उन्होंने रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी. 2024 की शुरुआत में भी उन्हें पुश दिया गया. द रॉक के साथ उनका जबरदस्त सैगमेंट हुआ था. सैथ रॉलिंस को भी उन्होंने टक्कर दी थी.

---Advertisement---

WWE से जाने के बाद जिंदर ने इंडिपेंडेंट सर्किट में अपना बड़ा नाम बना लिया है. कुछ अन्य प्रमोशन में जाकर वह चैंपियनशिप भी जीत चुके हैं. उनके प्रदर्शन की सभी जगह सराहना हो रही है. ट्रिपल एच को जरूर उन्हें वापस लाने के बारे में सोचना चाहिए. इस बार उनकी एक अलग कैरेक्टर की साथ एंट्री करानी चाहिए. ऐसा हुआ तो भारतीय फैंस खुश हो जाएंगे.

सांगा

सांगा का असली नाम सौरव गुर्जर है. WWE में अपने हट्टे-कट्टे शरीर और अपार ताकत से सांगा ने फैंस का खूब दिल जीता. एक बार तो लगा कि उन्हें बड़ा पुश मिलेगा लेकिन चीजें रोक दी गईं. उन्हें वीर महान और जिंदर महल के साथ मेन रोस्टर में भी प्रमोट किया गया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. अप्रैल, 2024 में सांगा को भी कंपनी ने रिलीज कर दिया था. इसके बाद वह बहुत गुस्से में दिखे थे.

सांगा के पास बड़ा स्टार बनने की पूरी क्षमता है. वह अकेले ही रिंग में धमाल मचाने की ताकत रखते हैं. ट्रिपल एच को उनके बारे में विचार करना चाहिए. सांगा कंपनी को अच्छा बिजनेस दे सकते हैं. उनके सिंगल रन पर ध्यान दिया गया तो वह कमाल का कार्य कर सकते हैं. सांगा की स्किल को देखते हुए उनका WWE में दोबारा आना तो बनता है.

ये भी पढ़ें:- WWE में चोरी हो गई 28 साल के रेसलर की चैंपियनशिप, दिग्गज ने जीत के बाद बड़ा कदम उठाकर दिया झटका

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.