3 भारतीय रेसलर जिनका WWE ने करियर तबाह कर दिया, एक ने ली प्रेमानंद महाराज की शरण
WWE रेसलिंग की सबसे बड़ी कंपनी है. हैरान करने वाली बात है कि वहां पर एक भी भारतीय रेसलर काम नहीं करता है. कुछ स्टार्स के टैलेंट को WWE समझने में नाकाम रहा.
WWE: WWE का इतिहास काफी लंबा रहा है. कई सालों से कंपनी फैंस का भरपूर मनोरंजन कर रही है. भारत में भी रेसलिंग को खूब पसंद किया जाता है. द ग्रेट खली की वजह से इसे बहुत बढ़ावा मिला. खली ने WWE रिंग में परचम लहराया. इसके बाद भी कुछ स्टार्स ने WWE में अपना दम दिखाया लेकिन खली की तरह सफलता नहीं मिली. यह भी कहा जा सकता है कि इनके ऊपर कंपनी ने ध्यान नहीं दिया. यहां हम आपको तीन भारतीय रेसलर्स के बारे में बताएंगे जिनका WWE ने करियर तबाह कर दिया.
वीर महान
वीर महान का असली नाम रिंकू सिंह है. 2022 में वीर को Raw में लाया गया. उन्हें शुरुआत में काफी ताकतवर दिखाया. रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ उनकी दुश्मनी रही थी. वीर ने सभी के खिलाफ डॉमिनेट किया. तब लगा था कि WWE उन्हें बड़ा पुश देगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. पुश तो छोड़िए वह कुछ समय के लिए टीवी से ही गायब हो गए. वीर के पास WWE में बड़ा नाम बनाने की पूरी कला थी. हालांकि, कंपनी यह चीज समझ नहीं पाई.
WWE ने वीर महान को मेन रोस्टर से हटाकर NXT में डाल दिया था. वहां पर सांगा के साथ उन्होंने जोड़ी बनाई. इनके साथ जिंदर महल भी शामिल हुए. कुछ समय बाद फिर से इनकी मेन रोस्टर में एंट्री हुई लेकिन खराब बुकिंग के चलते निराशा हाथ लगी. आलम यह रहा कि पिछले साल अप्रैल में वीर को रिलीज कर दिया गया. एक तरह से कहा जाए तो WWE ने अच्छे टैलेंट को बर्बाद कर दिया. आपको बता दें महान माथे पर त्रिकुंड और भारतीय वेशभूषा के साथ गले में रुद्राक्ष की माला पहनकर रिंग में उतरते थे. वीर रेसलिंग को अलविदा कह चुके हैं और अब वह मथुरा-वृंदावन में प्रेमानंद महाराज की शरण में हैं.
सांगा
सांगा का असली नाम सौरव गुर्जर है. उनके पास रेसलिंग का बड़ा सुपरस्टार बनने की पूरी क्षमता थी लेकिन WWE इस चीज को कभी समझ नहीं पाया. अपने हट्टे-कट्टे शरीर के कारण सांगा ने हमेशा दुश्मनों के खिलाफ डॉमिनेट किया. 2018 में उन्होंने पहले WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था. सांगा ने वीर महान के साथ मिलकर इंडस शेर टैग टीम में काम किया. WWE ने 2022 में NXT में गुर्जर को सांगा नाम दिया था. उनके कैरेक्टर में भी बदलाव किया गया था. तब लगा था कि अब वह सफलता की सीढ़ी चढ़ेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
WWE ने सांगा को मेन रोस्टर में भी प्रमोट किया. वीर महान और जिंदर के साथ उन्होंने रिंग में अपनी ताकत दिखाई. कंपनी ने पिछले साल अप्रैल में उन्हें रिलीज कर बड़ा झटका दिया. WWE उनके टैलेंट को समझने में नाकाम रही. अगर सांगा के सिंगल रन को आगे बढ़ाया जाता तो फिर काफी फायदा होता. WWE से जाने के बाद सांगा ने अभी तक कोई अन्य कंपनी ज्वाइन नहीं की है. ऐसा लगता है कि उनका रेसलिंग करियर खत्म हो गया है.
शैंकी
शैंकी 7 फुट के हैं और WWE में इस तरह के रेसलर्स को काफी तवज्जो दी जाती है. कंपनी ने शैंकी का प्रयोग भी अच्छे अंदाज में नहीं किया. जिंदर महल के साथ उन्होंने टैग टीम में काम किया लेकिन खुद को बड़ा रेसलर साबित नहीं कर पाए. WWE की कमजोर बुकिंग का शिकार वह हुए. शैंकी को WWE ने जनवरी 2020 में साइन किया था.
शैंकी सबसे पहले Superstar Spectacle 2021 में एक्शन में नजर आए थे. 2021 में ही शैंकी और जिंदर महल को SmackDown में ड्राफ्ट किया गया था. दोनों ने ब्लू ब्रांड में कुछ समय तक अपना जलवा दिखाया. शैंकी का कंपनी ने एक डासिंग कैरेक्टर भी शुरू किया था. हालांकि, ट्रिपल एच के कार्यभार संभालने के बाद शैंकी WWE टीवी से गायब हो गए. 2023 में WWE ने शैंकी को रिलीज कर दिया था. इसके बाद से वह भी एक्शन में नजर नहीं आए हैं.
ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज Brock Lesnar की बेटी के साथ धमाकेदार तस्वीर वायरल, लंबी दाढ़ी में खास लुक ने जीता दिल