WWE: WWE द्वारा सालों से फैंस का मनोरंजन करने के लिए बहुत सारी चीजें की गई हैं. धमाकेदार रोमांटिक स्टोरीलाइन पर भी फोकस रहता है क्योंकि फैंस इसे बहुत पसंद करते हैं. कई स्टार्स की रोमांस की कहानियां हमेशा से लोकप्रिय रही हैं. WWE में कई बार आपको शादी के सैगमेंट भी देखने को मिले होंगे. रिलेशन में धोखा देना हमेशा से दर्शकों के बीच फेमस रहा है और इसे खास प्रतिक्रियाएं भी मिलती हैं.
रिंग में रेसलर्स के बीच Kiss भी दिखाई जाती हैं. अब यह चीजें कम होती हैं लेकिन पहले ऐसा बहुत ज्यादा होता था. कई बार इसकी आलोचना भी हुई है और फैंस भड़क गए. यहां हम आपको WWE रिंग में हुई 3 Kiss के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया.
रैंडी ऑर्टन ने किया था स्टेफनी मैकमैहन को Kiss
2009 में रैंडी ऑर्टन का खतरनाक विलेन रूप सभी ने देखा था. उन्होंने मैकमैहन फैमिली से पंगा लिया था. पहले उन्होंने विंस मैकमैहन को पंट किक से धराशाई किया और फिर ट्रिपल एच की भी हालत खराब की. ऑर्टन इतने में ही खुश नहीं हुए थे. Raw के एक एपिसोड में उन्होंने द गेम पर बेरहमी से हमला किया. साथ ही साथ उन्हें रस्सी में हथकड़ी से बांध दिया.
ऑर्टन के साथ उनके साथी भी रिंग में मौजूद थे. स्टेफनी मैकमैहन रिंग में अपने पति को बचाने आई लेकिन दांव उल्टा पड़ गया. ऑर्टन ने स्टेफनी को डीडीटी देकर रिंग में गिरा दिया. वह बेहोश हो गई थीं. इसका फायदा उठाकर ऑर्टन ने उन्हें Kiss किया. द गेम अपनी पत्नी को बचा नहीं पाए. यह एक ऐसा पल था जिसे देखकर फैंस बहुत गुस्सा हो गए थे.
बेथ फीनिक्स और द ग्रेट खली की Kiss
2010 के मेंस रॉयल रंबल मैच में बेथ फीनिक्स ने आकर सभी को चौंका दिया था. उन्होंने 6वें नंबर पर आकर हॉल ऑफ फेमर द ग्रेट खली का सामना किया. फीनिक्स ने खली को मजेदार ढंग से एलिमिनेट किया. उन्होंने खली को पहले Kiss किया और फिर रिंग से बाहर कर दिया. यह बहुत ही चौंकाने वाला पल था.
खली के करियर का भी यह सबसे खराब मौका था. दर्शक यह घटना देखकर बिल्कुल भी खुश नहीं हुए थे. खासतौर पर खली की काफी आलोचना हुई थी. फीनिक्स का उस समय विमेंस डिवीजन में काफी तगड़ा नाम था. उनकी बुकिंग को लेकर भी सभी ने कंपनी के ऊपर आरोप लगाए थे.
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania में Roman Reigns के मेन इवेंट मैचों पर एक नज़र, जानिए किन दिग्गजों की उड़ा चुके हैं धज्जियां?
बॉबी लैश्ले और लाना
2019 में लाना का भी बॉबी लैश्ले के साथ खूब रोमांस देखने को मिला था. रुसेव के साथ उनकी लड़ाई चल रही थी. आपको बता दें लाना और रुसेव असल जिंदगी में पती-पत्नी हैं. लाना और लैश्ले ने कई बार तो हद पार कर दी थी. दोनों को बेडरूम में भी साथ दिखाया गया था. लाना और लैश्ले ने कई बार एक-दूसरे को Kiss भी किया. इनकी स्टोरी बहुत ही खराब रही. लैश्ले को इस तरह के कैरेक्टर के लिए जाना नहीं जाता है. रुसेव को भी सफलता नहीं मिली. कहानी की वजह से फैंस के बीच जो उन्होंने दबदबा बनाया था वह भी खत्म हो गया. मजेदार बात है कि कहानी का कोई अंत भी नहीं निकला. फैंस द्वारा इसकी बहुत ज्यादा बुराई की गई थी.
ये भी पढ़ें: WWE के 3 रेसलर्स जिनकी WrestleMania 41 में हार से Triple H के ऊपर हो सकती है गालियों की बौछार