WWE: WWE WrestleMania 41 नाईट-1 के मेन इवेंट में सबसे बड़ा मैच रोमन रेंस, सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच होगा. तीनों की दुश्मनी काफी खतरनाक हो चुकी है. कई बार रिंग में पंक, रॉलिंस और रेंस तबाही भी मचा चुके हैं. इनका मैच आसानी से खत्म होने वाला नहीं है. कोई ना कोई बड़ा मोड़ जरूर देखने को मिलेगा.
फैंस इस चीज के लिए भी काफी उत्साहित हैं. मैच के नतीजे को प्रेडिक्ट करना किसी के लिए भी बहुत मुश्किल है.यहां हम आपको तीन दिग्गजों के बारे में बताएंगे जो WrestleMania 41 में रेंस vs रॉलिंस vs पंक मैच में दखल देकर बवाल मचा सकते हैं.
द रॉक दे सकते हैं सरप्राइज
WWE Elimination Chamber 2025 के बाद से अभी तक द रॉक रिंग में नहीं आए हैं. कई लोगों का मानना है कि वह नाईट-2 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में आएंगे. हालांकि, रॉक हमेशा की तरह चौंका सकते हैं. वह नाईट-1 में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में दखल दे सकते हैं. वह रिंग में आकर पॉल हेमन को कुछ इशारे कर सकते हैं.
इसके बाद हेमन मैच में कोई नया मोड़ ला सकते हैं. रॉक से इस तरह की उम्मीद भी की जा सकती है. हो सकता है कि वह हेमन को अपनी तरफ कर लें. एक संभावना यह भी है कि रोमन का ध्यान रॉक भटका सकते हैं. वहां से फिर फ्यूचर के लिए मैच तय किया जा सकता है.
पॉल हेमन कर सकते हैं सभी को हैरान
सीएम पंक ने कहा है कि रेसलमेनिया 41 में उनकी साइड पर पॉल हेमन खड़े रहेंगे. सैथ रॉलिंस ने भी उनसे फेवर की मांग की है. रोमन अब उन्हें अपने साथ नहीं रखना चाहते हैं. हेमन ने अभी तक अपना फैसला क्लियर नहीं किया है. वह रेसलमेनिया में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में दखल देकर किसी की भी तरफ जा सकते हैं. हो सकता है कि वह पंक और रोमन दोनों को धोखा दे दें. अपनी चतुराई से वह गेम को पूरी तरीके से पलट सकते हैं. रॉलिंस के साथ वह जा सकते हैं.
क्या ब्रॉक लैसनर करेंगे वापसी?
WWE Summer Slam 2023 के बाद से ब्रॉक लैसनर गायब चल रहे हैं. हाल ही में उनकी वापसी की खबरें सामने आई थीं. लैसनर कब वापस आएंगे यह किसी को नहीं पता है. WWE द्वारा बड़ा सरप्राइज कभी भी दिया जा सकता है. रेसलमेनिया नाईट-1 में होने वाले ट्रिपल थ्रेट मैच में लैसनर वापस आकर तबाही मचा सकते हैं.
आप सभी जानते हैं कि रॉलिंस, रोमन और पंक तीनों के साथ ब्रॉक का लंबा इतिहास रहा है. वहां पर पॉल हेमन भी रहेंगे तो मामला अलग हो जाएगा. लैसनर आकर तीनों को ढेर कर सकते हैं. ट्रिपल एच से इस तरह की बुकिंग की उम्मीद आराम से की जा सकती है.
ये भी पढ़ें- WWE के 3 फेमस सुपरस्टार्स जो Roman Reigns को कर सकते हैं रिटायर