John Cena-Goldberg के अलावा 3 दिग्गज जो WWE से बहुत जल्द रिटायर होकर फैंस का दिल तोड़ सकते हैं
WWE रोस्टर में कुछ स्टार्स अपने करियर के अंतिम में चल रहे हैं. बहत जल्द वह रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
WWE: WWE में मौजूदा वक्त में जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है. एलिमिनेशन चैंबर 2025 में उन्होंने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती. सीना दिसंबर, 2025 में अपना अंतिम मैच WWE में लड़ेंगे. गोल्डबर्ग का भी इस साल अंतिम मैच होने वाला है.
रोस्टर में कई ऐसे स्टार्स हैं जो अपने करियर के अंतिम पड़ाव है और वह भी अलविदा कह सकते हैं. इस आर्टिकल में हम तीन दिग्गजों के बारे में बात करेंगे जो WWE से बहुत जल्द रिटायर होकर फैंस का दिल बुरी तरह तोड़ सकते हैं.
रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो का WWE में बहुत बड़ा नाम है. वह 50 साल के हो चुके हैं. कंपनी में अब हासिल करने के लिए उनके पास कुछ नहीं है. कुछ साल पहले उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया. रे का मकसद अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो को कंपनी में स्थापित करना था और इस चीज में उन्हें सफलता मिली. डॉमिनिक टॉप स्टार के रूप में काम कर रहे हैं.
रे बहुत बार रिटायरमेंट लेने की बात भी कह चुके हैं. इस साल के अंत में वह रिटायर होने का ऐलान कर सकते हैं. कंपनी द्वारा उन्हें अच्छी विदाई दी जा सकती है. कुछ महीने पहले रे ने कहा था कि वह खुद को रेसलिंग छोड़ने के लिए मानसिक तौर पर तैयार कर रहे हैं. इससे साफ जाहिर है कि उन्होंने अपना प्लान बना लिया है.
Rey Mysterio says he would love to have a farewell tour for his retirement
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) August 20, 2024
(via Busted Open Radio) pic.twitter.com/us1Skdvkeu
ब्रॉक लैसनर
समरस्लैम 2023 में कोडी रोड्स के खिलाफ ब्रॉक लैसनर ने अपना अंतिम मैच लड़ा था. तब से वह WWE टीवी पर नजर नहीं आए हैं. WWE से गए हुए उन्हें बहुत लंबा समय हो गया है. जेनेल ग्रांट केस में नाम आने की वजह से भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. WWE शायद अब उनकी वापसी कराने के पक्ष में नहीं है.
लैसनर भी WWE में बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं. WWE द्वारा उन्हें हमेशा बहुत पैसा और क्रिएटिव फ्रीडम भी दी गई है. ट्रिपल एच के एरा में बिजनेस काफी आगे बढ़ गया है और कई बड़े चेहरे सामने आ गए हैं. ऐसे में लैसनर को वापस आकर काम करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. हो सकता है कि वह इन सभी चीजों को सोचते हुए खुद ही कुछ समय बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दें.
Former WWE Champion Brock Lesnar has announced his retirement from professional wrestling
— A L L D A Y 🚀 (@AllDAYZ77) April 7, 2025
This was the last time we saw Brock Lesnar in WWE pic.twitter.com/V6bkI4lvDV
एजे स्टाइल्स
पिछले सालों में एजे स्टाइल्स कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. स्टाइल्स 47 साल के हैं और वह ज्यादा समय तक रेसलिंग नहीं करना चाहते हैं. एजे ने खुलकर कह दिया है कि अब उनके पास कुछ ही समय रेसलिंग के लिए बचा हुआ है. स्टाइल्स अपने परिवार को समय देना चाहते हैं.
रेसलिंग की दुनिया में स्टाइल्स अपना बहुत बड़ा नाम बना चुके हैं. अब उनके पास भी हासिल करने के लिए कुछ नहीं बचा है. WWE में आने से पहले ही वह रेसलिंग में अपना जलवा दिखा चुके थे. स्टाइल्स बहुत जल्दी रिटायरमेंट का ऐलान कर अपने फैंस का दिल तोड़ सकते हैं.
AJ Styles says his body hurts when he gets out of bed every morning and knows that retirement is near pic.twitter.com/v0qTRPQUkm
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) April 11, 2024
ये भी पढ़ें- WWE WrestleMania में हार के बाद Cody Rhodes का पहली बार दिखा चेहरा, क्या SmackDown में होगी वापसी?