John Cena की तरह इन WWE दिग्गजों की भी खुलेगी किस्मत! 3 स्टार्स जिन्हें मिलना चाहिए रिटायरमेंट टूर
WWE में जॉन सीना की तरह कई स्टार्स हैं जिन्हें ट्रिपल एच ने रिटायरमेंट टूर देकर खुश करना चाहिए. आइए आपको इनमें से कुछ दिग्गजों के बारे में बताते हैं.

WWE Stars: WWE में इस समय जॉन सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है, जिसकी शुरुआत जनवरी, 2025 से हुई थी. सीना दिसंबर में अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. कंपनी में ऐसा बहुत कम होता है जब किसी रेसलर को उसका रिटायरमेंट टूर दिया जाता है. अक्सर सुपरस्टार्स एक अंतिम मैच लड़कर ही रिटायर हो जाते हैं. सीना की छवि और फैन-फॉलोइंग को देखते हुए ट्रिपल एच ने यह फैसला लिया है. खैर कंपनी में कई ऐसे दिग्गज हैं जिनकी सीना की तरह किस्मत खुल सकती है. यह सभी भी रिटायरमेंट टूर डिजर्व करते हैं. हम यहां पर 3 दिग्गजों की बात करेंगे जिन्हें द गेम ने रिटायरमेंट टूर देकर उन्हें खुश करना चाहिए.
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर भी अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. कभी भी वह रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. लैसनर का कद WWE में इतना ऊंचा है कि उन्हें भी रिटायरमेंट टूर मिलना चाहिए. लैसनर ने कंपनी के बिजनेस को काफी ऊपर उठाया है. आज भी जब वह आते हैं तो फैंस की इनर्जी दोगुनी हो जाती है. सीना की तरह अगर लैसनर को रिटायरमेंट टूर मिलता है तो इसका फायदा कंपनी को ही मिलेगा. पैसों की जमकर बारिश हो सकती है. वैसे भी लैसनर के कंपनी में अभी भी कुछ ड्रीम मैच बचे हुए हैं. ट्रिपल एच को जरूर लैसनर के फैंस को खुश करना चाहिए.
द रॉक
द रॉक हॉलीवुड के बड़े स्टार बन चुके हैं. उनके पास टाइम की बहुत कमी है. हालांकि, वह भी जॉन सीना की तरह रिटायरमेंट टूर का ऐलान कर पूरे साल कुछ तारीखों पर काम कर सकते हैं. रिंग में लगातार रॉक का बने रहना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है. ट्रिपल एच को जरूर रॉक से बात कर रिटायरमेंट टूर प्रदान करना चाहिए. वैसे द ग्रेट वन से इस तरह की उम्मीद भी की जा सकती है. वह आने वाले सालों में अपने फैंस को जरूर खुश करेंगे. रॉक अपने करियर का अंत बस एक अंतिम मैच लड़कर करेंगे तो इससे प्रशंसकों की नाराजगी देखने को मिल सकती है.
रे मिस्टीरियो
रे मिस्टीरियो 50 साल के हो चुके हैं. वह भी बहुत जल्द रिटायरमेंट का ऐलान शायद कर देंगे. WWE में उनके पास हासिल करने के लिए अब कुछ नहीं बचा है. उनके बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो ने भी सफलता की सीढ़ी चढ़ ली है. WWE द्वारा मिस्टीरियो को हॉल ऑफ फेम में शामिल कर दिया गया है. अब ट्रिपल एच उन्हें रिटायरमेंट टूर देकर सभी को खुश कर सकते हैं. मिस्टीरियो के लिए यह चीज कंपनी ने करनी बनती भी है क्योंकि वह कई सालों से वफादारी निभा रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में आने वाला है Edge का तूफान, John Cena के लिए खतरे की घंटी, 3 संकेतों के बाद शुरू हुई हलचल