Roman Reigns के WWE से बाहर होने के बाद 3 दिग्गज जो वापसी कर उनकी भरपाई कर सकते हैं
WWE Clash in Paris 2025 में ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड ने रोमन रेंस के ऊपर हमला किया था. अब वह कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं. कुछ स्टार्स हैं जो वापसी कर उनकी भरपाई कर सकते हैं.

Roman Reigns: WWE Clash in Paris 2025 बहुत ही शानदार रहा. रोमन रेंस का मैच वहां पर ब्रॉन्सन रीड के साथ हुआ था. रेंस ने जीत हासिल की. वह जीत का ज्यादा जश्न नहीं मना पाए क्योंकि ब्रॉन ब्रेकर और रीड ने उनकी हालत खराब कर दी. ब्रेकर ने उन्हें दो स्पीयर लगाए और रीड ने तीन सुनामी मूव लगाए. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में बताया कि रेंस की पसलियां टूट गई हैं और वह अनिश्चितकाल के लिए बाहर हो गए हैं. ऐसा लगता है कि रेंस अब लंबे समय तक रिंग में नज़र नहीं आएंगे. यहां हम तीन स्टार्स की बात करेंगे जो वापसी कर उनकी भरपाई कर सकते हैं.
ब्रॉक लैसनर
SummerSlam 2025 नाइट-2 के अंत में कोडी रोड्स ने जॉन सीना को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप हासिल की. इसके बाद ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार वापसी कर सीना को एफ-5 लगाया. इसके बाद से अभी तक लैसनर टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. कहा जा रहा है कि बहुत जल्द लैसनर और सीना के बीच मैच देखने को मिल सकता है. रोमन रेंस बाहर हो गए हैं तो अब ट्रिपल एच को जल्द से जल्द लैसनर को वापस लाना चाहिए. रेंस की गैरमौजूदगी में लैसनर उनकी भरपाई कर सकते हैं. लैसनर टीवी पर बने रहेंगे तो कंपनी को फायदा होगा. इस दौरान रेंस आराम कर वापसी की तैयारी कर सकते हैं.
गुंथर
SummerSlam 2025 में गुंथर ने सीएम पंक के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की. पंक ने गुंथर को हराकर टाइटल अपने नाम किया. इसके बाद सैथ रॉलिंस ने आकर पंक के ऊपर मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश-इन किया और चैंपियनशिप अपने नाम की. गुंथर इसके बाद से टीवी पर नज़र नहीं आए. रोमन रेंस अब बाहर हो गए हैं तो गुंथर उनकी भरपाई कर सकते हैं. वह रेड ब्रांड में टॉप स्टार के रूप में काम कर रहे हैं. ट्रिपल एच ने अब उनकी वापसी कराकर किसी मजबूत स्टोरीलाइन में डालना चाहिए.
द रॉक
WWE Elimination Chamber 2025 में कोडी रोड्स के ऊपर द रॉक के इशारे पर जॉन सीना ने हील टर्न लिया था. कोडी ने रॉक द्वारा दिए गए ऑफर को स्वीकार नहीं किया था. इसके बाद से WWE टीवी से रॉक गायब चल रहे हैं. उनकी वापसी का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फैंस उनसे नाराज चल रहे हैं क्योंकि वह कोडी और सीना की स्टोरी में शामिल नहीं रहे. रोमन रेंस अब कुछ समय के लिए बाहर हो गए हैं तो रॉक को वापस आना चाहिए. रेंस की भरपाई रॉक आराम से कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE इतिहास के 3 दिग्गज जिन्होंने प्रीमियम लाइव इवेंट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया है