3 दिग्गज जो WWE Survivor Series: WarGames 2025 से पहले वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं
WWE Survivor Series: WarGames 2025 का आयोजन अगले महीने होने वाला है. 2025 का यह सबसे बड़ा अंतिम शो होगा. इसे लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. वॉरगेम्स मैच पर हमेशा सभी की नज़रें रहती हैं. हालांकि, इस इवेंट से पहले कुछ दिग्गज वापसी कर फैंस को चौंका सकते हैं. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE Stars Return: 2025 का WWE का अंतिम सबसे बडा़ शो Survivor Series: WarGames होने वाला है. इस 39वें संस्करण का आयोजन 29 नवंबर, 2025 को सैन डिएगो, कैलिफोर्निया के पेटको पार्च में होगा. हमेशा की तरह इस बार भी शो में दो वॉरगेम्स मैच देखने को मिलेंगे, जिनकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है. जॉन सीना भी अंतिम बार इस इवेंट का हिस्सा बनने वाले हैं. यहां हम आपको तीन दिग्गजों के बारे में बताएंगे जो Survivor Series: WarGames से पहले वापसी कर फैंस को बड़ा सरप्राइज दे सकते हैं.
ब्रॉक लैसनर
ब्रॉक लैसनर ने कुछ महीने पहले SummerSlam 2025 में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया. उन्होंने जॉन सीना को एफ-5 लगाया. इसके बाद भी वह कुछ वीकली शोज में आए. पिछले महीने 21 सितंबर को हुए Wrestlepalooza में लैसनर और सीना के बीच मैच हुआ था. वहां पर लैसनर ने जीत हासिल की थी. इसके बाद से वह टीवी पर नहीं आए हैं. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि वह Survivor Series में होने वाले वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बनेंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो आने वाले कुछ हफ्तों में उनकी वापसी देखने को मिल सकती है.
ये भी पढ़ें:-WWE में पति को मिले धोखे पर हैरान हुई Becky Lynch, सोशल मीडिया पर 5 शब्दों में दी अपनी प्रतिक्रिया
एजे ली
एजे ली ने 5 सितंबर, 2025 को हुए SmackDown के एपिसोड में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दिया था. 10 साला बाद उन्होंने कंपनी में वापसी की. Wrestlepalooza में ली ने अपने पति सीएम पंक के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच का सामना किया था. वहां ली और पंक ने शानदार जीत दर्ज की थी. इसके बाद से अभी तक टीवी पर ली नज़र नहीं आई हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि वह विमेंस वॉरगेम्स मैच का हिस्सा बन सकती हैं. बहुत जल्द अब ली की वापसी भी देखने को मिलेगी.
लिव मॉर्गन
जून, 2025 में Raw में कायरी सेन के खिलाफ मैच लिव मॉर्गन के कंधे पर चोट लग गई थी. इसके बाद से वह एक्शन से बाहर चल रही हैं. इंजरी की वजह से उन्हें विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी छोड़नी पड़ी थी. मॉर्गन अब वापसी की राह पर है. पिछले कुछ हफ्तों से उनकी वापसी की अटकलें और अफवाहें सामने आ रही हैं. ऐसा लगता है कि Survivor Series से पहले वह भी वापस आकर फैंस को खुश कर देंगी. आप सभी जानते हैं कि पिछले कुछ सालों में मॉर्गन ने जबरदस्त काम कर अपना नाम ऊंचा कर लिया है.
Liv Morgan couldn’t continue the match due to an injury…
— TribaI Wrestling (@TribalMegastar) June 17, 2025
Oh my god please don’t be a serious injury 💔#WWERAW
pic.twitter.com/lZca14z50W
ये भी पढ़ें:-2025 में WWE से निकाली गई 3 खूबसूरत हसीनाएं जिन्हें Triple H ने कंपनी में वापस लाना चाहिए