इन 3 WWE दिग्गजों पर Triple H होंगे मेहरबान…वापसी के तुरंत बाद ही बन सकते हैं चैंपियन
WWE में कुछ ऐसे स्टार्स हैं जिनको हमेशा कंपनी ने बड़ा पुश मिला है. मौजूदा समय में कई रेसलर्स एक्शन से बाहर चल रहे हैं. इनका वापसी बहुत जल्द हो सकती है. ट्रिपल एच की इनके ऊपर मेहरबानी हो सकती है. आइए आपको बताते हैं कि किन स्टार्स को वापसी के तुरंत बाद ही चैंपियन बनने का सौभाग्य मिल सकता है.
WWE Stars Return: WWE में कुछ सुपरस्टार्स मौजूदा समय में बाहर चल रहे हैं. ब्रेक और इंजरी के कारण यह फैसला लिया गया है. कुछ रेसलर्स वापसी की राह पर हैं. पिछले हफ्ते आपने देखा कि SmackDown के एपिसोड में इल्जा ड्रेगनोव ने वापसी की और तुरंत ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. कंपनी ने इस बार उन्हें बड़ा तोहफा दिया है और वह इसके हकदार भी हैं. यहां हम आपको तीन दिग्गजों के बारे में बताएंगे जो वापसी के तुरंत बाद ही चैंपियन बन सकते हैं.
गुंथर
समरस्लैम 2025 में सीएम पंक के खिलाफ गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप हार गए थे. इसके बाद से वह टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. हालांकि, वह लगातार चर्चा में चल रहे हैं. 13 दिसंबर को जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. कहा जा रहा है कि सीना का मुकाबला वहां पर गुंथर के साथ हो सकता है. हाल ही में रिपोर्ट में कहा गया है कि आगामी Survivor Series में सीना और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच आईसी चैंपियन के लिए मैच होगा. सीना पहली बार टाइटल जीतकर इतिहास रचेंगे. इसके बाद वह इस टाइटल को गुंथर के खिलाफ हार जाएंगे. ऐसे में अब उम्मीद की जा रही है कि द रिंग जनरल वापसी के बाद बहुत जल्द चैंपियन बन सकते हैं.
The idea of John Cena winning the Intercontinental Championship from Dominik Mysterio and it being in-play for Cena’s final match (against GUNTHER) has reportedly been discussed.
— Wrestle Ops (@WrestleOps) October 17, 2025
(via @WONF4W) pic.twitter.com/Q3sPF1Dn6x
ये भी पढ़ें:-13 बार के चैंपियन ने Roman Reigns का नाम लेते हुए WWE पर लगाए आरोप, वर्ल्ड चैंपियन ना बनाने पर फूटा गुस्सा
लिव मॉर्गन
जून, 2025 में Raw में कायरी सेन के खिलाफ मुकाबले में लिव मॉर्गन को शोल्डर इंजरी का सामन करना पड़ा. इसके बाद बताया कि ज्यादा इंजरी की वजह से वह कुछ समय तक एक्शन से बाहर रहेंगी. मॉर्गन को मजबूरी में विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप छोड़नी पड़ी. मॉर्गन का विमेंस डिवीजन में बहुत बड़ा नाम है. पिछले कुछ साल उनके लिए बढ़िया रहे हैं. अब जब वह वापसी करेंगी तो फिर बहुत जल्द चैंपियन बन सकती हैं. हो सकता है कि वह विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बन जाएं.
Liv Morgan just injured her shoulder area and rolled out of the ring
— FADE (@FadeAwayMedia) June 17, 2025
💔💔💔💔💔💔#WWERAW pic.twitter.com/48e8gR4jve
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस के लिए यह साल शानदार रहा है. हाल ही में हुए क्राउन ज्वेल इवेंट में उन्हें झटका लगा. कोडी रोड्स के खिलाफ उन्होंने मैच तो जीत लिया लेकिन उनके शोल्डर में इंजरी आ गई. इसके बाद Raw में ब्रॉन ब्रेकर, ब्रॉन्सन रीड और पॉल हेमन ने उनके ऊपर टर्न ले लिया. Raw के लेटेस्ट एपिसोड में एडम पीयर्स ने बताया कि रॉलिंस को अब सर्जरी करानी पड़ेगी और इस वजह से उनसे वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल छीन लिया गया है. रॉलिंस जब भी वापस आएंगे तो उन्हें बड़ा पुश ट्रिपल एच द्वारा दिया जा सकता है. वह तुरंत ही अपना टाइटल वापस हासिल कर सकते हैं.
BREAKING NEWS: Seth Rollins has been stripped of the World Heavyweight Championship due to injury.
— WWE (@WWE) October 21, 2025
There will be a Battle Royal TONIGHT to determine who will face CM Punk for the title at Saturday Night's Main Event! 🏆 pic.twitter.com/mFy2dkE5gk
ये भी पढ़ें:- 3 WWE स्टार्स जो आगामी 1 नवंबर को होने वाले Saturday Night’s Main Event में विलेन बनकर सभी को चौंका सकते हैं