3 दिग्गज जिनका WWE में पिछले 10 सालों में सबसे लंबा वर्ल्ड चैंपियनशिप रन रहा
रोमन रेंस अब कंपनी के बड़े स्टार बन चुके हैं. इसकी एक सबसे बड़ी वजह उनके लंबे समय तक चैंपियन बने रहना था. उनके अलावा भी कुछ स्टार्स ने कमाल किया है.

WWE: WWE में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्होंने लंबे समय तक चैंपियनशिप को अपने पास रखा. ब्रूनो सैम मार्टिनो, हल्क होगन और बॉब बैकलैंड जैसे दिग्गजों का नाम आपने सुना होगा. पिछले कुछ सालों में और भी WWE रेसलर हैं जिन्होंने अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी है. इन्होंने इस गेम को आज के स्तर पर लाने का पूरा प्रयास किया है. अंतिम दस सालों पर गौर किया जाए तो WWE में काफी कुछ बदल गया है. आज के समय में लंबे समय तक चैंपियन रह पाना बहुत मुश्किल है. यहां हम तीन दिग्गजों की बात करेंगे जिनका WWE में पिछले 10 सालों में सबसे लंबा वर्ल्ड चैंपियनशिप रन रहा.
रोमन रेंस
रोमन रेंस के लिए पिछले पांच साल बेहतरीन साबित हुए. हील के रूप में जबरदस्त काम उन्होंने किया. किसी ने नहीं सोचा था कि वह 1316 दिन तक चैंपियन रहेंगे. अगस्त, 2020 में उन्होंने सबसे पहले यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद 2022 में हुए WrestleMania 38 में रेंस ने विनर टेक्स ऑल मैच में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप भी अपने नाम की. कंपनी ने बाद में दोनों टाइटल को यूनिफाइड किया, जिसके तहत रेंस अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन बने. रेंस के सबसे ज्यादा समय तक चैंपियन बने रहने के रिकॉर्ड को आगे जाकर तोड़ पाना काफी मुश्किल है.
ब्रॉक लैसनर
WWE में ब्रॉक लैसनर ने भी जबरदस्त काम किया है. 2023 से वह एक्शन बाहर हैं लेकिन उनके द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड्स की आज भी चर्चा रहती है. लैसनर 504 दिन तक यूनिवर्सल चैंपियन रहे थे. WrestleMania 33 में गोल्डबर्ग को हराकर लैसनर ने चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद उनका टाइटल रन शानदार रहा था. 2018 में हुए SummerSlam में रोमन रेंस ने लैसनर को हराकर उनके ऐतिहासिक चैंपियनशिप रन का अंत किया था. ब्रॉक ने चैंपियन के रूप में धमाकेदार काम किया था.
कोडी रोड्स
कोडी रोड्स ने 2022 में WWE में वापसी की थी. इसके बाद उन्हें कंपनी ने जबरदस्त पुश दिया. दो बार उन्होंने मेंस रॉयल रंबल मैच जीता. WrestleMania 39 में वह रोमन रेंस को हराने में नाकाम रहे थे. WrestleMania 40 में उन्होंने रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी. कोडी का टाइटल रन 378 दिन तक चला. WrestleMania 41 में जॉन सीना ने उनके चैंपियनशिप रन का अंत किया था. कोडी को चैंपियन के रूप में काफी सराहना मिली. उन्होंने बिजनेस के मामले में कंपनी को काफी फायदा पहुंचाया.
ये भी पढ़ें:- 3 WWE दिग्गज जो 2026 में रेसलिंग को अलविदा कहकर फैंस को झटका दे सकते हैं