---Advertisement---

 
WWE

3 दिग्गज जिन्हें WWE ने रिटायरमेंट मैच ना देकर उनका अपमान किया

WWE द्वारा कुछ दिग्गजों को रिटायरमेंट मैच नहीं दिया गया. इस बात पर आज भी रेसलिंग वर्ल्ड में चर्चा होती रहती है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE: WWE में हर किसी रेसलर का सपना बड़ा नाम बनाने का होता है. सभी यह भी चाहते हैं कि उनकी विदाई शानदार अंदाज मे हो. हर कोई चाहता है कि उन्हें रिटायरमेंट मैच मिले. हालांकि, यह सौभाग्य हर किसी को नहीं मिल पाता है. कुछ का करियर तो इंजरी की वजह से खत्म हो जाता है. किसी को कंपनी काबिल नहीं समझती है तो उन्हें मजबूरन रिटायर होना पड़ता है. हाल ही में गोल्डबर्ग ने गुंथर के खिलाफ रिटायरमेंट मैच लड़ा. यहां हम आपको 3 दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिन्हें WWE ने फेयरवेल मैच ना देकर उनका अपमान किया.

मार्क हेनरी

मार्क हेनरी ने अपने भारी-भरकम शरीर के कारण WWE में अलग पहचान बनाई. दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता है. WWE में तगड़ा प्रदर्शन उनका रहा. 2013 में उन्होंने एक रिटायरमेंट स्पीच दी थी, जिसे आज भी फैंस द्वारा याद किया जाता है. हालांकि, हेनरी ने जॉन सीना के खिलाफ टाइटल मैच हासिल करने के लिए यह नाटक किया था. Wrestlemania 33 के बाद हेनरी ने चुपचाप रिटायरमेंट ले लिया था. उन्हें कभी आखिरी मैच नहीं मिल पाया. ना ही कभी वह रिटायरमेंट स्पीच दे पाए. WWE में हेनरी रिटायरमेंट मैच डिजर्व करते थे लेकिन कंपनी ने शायद उन्हें इस लायक नहीं समझा.

---Advertisement---

ब्रेट हार्ट

दुनिया में रेसलिंग का नाम ऊंचा करने में ब्रेट हार्ट का भी बहुत बड़ा रोल रहा. हार्ट ने 1970 के दशक में रेसलिंग शुरू की थी. 1984 में वह WWE में आए. WWE में उनका सफर बहुत ही खराब तरीके से खत्म हुआ. 1999 में गोल्डबर्ग के हाथों उन्हें चोट लगी, जिसके बाद वह दोबारा रेसलिंग नहीं कर पाए. हार्ट 2010 में WWE में वापस आए. हालांकि, उन्होंने रिटायरमेंट मैच नहीं लड़ा. हार्ट ने 2006 और 2019 में हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के दौरान फेयरवेल स्पीच दी थी. हार्ट इतने बड़े रेसलर थे लेकिन उन्हें WWE ने आखिरी मैच नहीं देकर उनका अपमान किया.

स्टिंग

स्टिंग को भी अपने करियर में इंजरी से काफी परेशानी झेलनी पड़ी. इसके चलते ही उन्हें रेसलिंग से दूरी बनानी पड़ी. स्टिंग ने अपना आखिरी मैच सैथ रॉलिंस के खिलाफ लड़ा. हॉल ऑफ फेम सेरेमनी के दौरान उन्होंने इस बात का खुलासा किया. फैंस उनका अंतिम मैच द अंडरटेकर के साथ देखना चाहते थे. दर्शकों ने कई बार इसकी गुहार भी लगाई. दोनों के बीच WWE ने कभी ड्रीम मैच प्लान नहीं किया. कहीं ना कहीं यह बहुत गलत बात रही. स्टिंग को अंडरटेकर के खिलाफ रिटायरमेंट मैच जरूर देना चाहिए था.

---Advertisement---

ये भी पढ़िए-WWE Raw में वापसी के बाद अब 4 स्टार्स जिनके साथ SummerSlam 2025 में Roman Reigns का मैच हो सकता है

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE