WWE इतिहास के 3 दिग्गज जिन्होंने प्रीमियम लाइव इवेंट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया है
WWE में कुछ दिग्गजों का काम जबरदस्त रहा. खासतौर पर उन्होंने प्रीमियम लाइव इवेंट में अपने एक्शन से सभी का दिल जीता. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE Premium Live Event: WWE में किसी भी रेसलर को करियर बनाना आसान काम नहीं है. निरंतरता और अटूट कार्यशैली से ही सफलता मिलती है. रेसलमेनिया से लेकर समरस्लैम तक बड़े मंचों पर चमकने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है. किसी भी प्रीमियम लाइव इवेंट में जीत दर्ज करना हर किसी का सपना होता है. बहुत कम रेसलर्स हैं जो WWE पीएलई में बड़े मुकाम हासिल कर चुके हैं. यहां हम आपको WWE इतिहास के 3 दिग्गजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने प्रीमियम लाइव इवेंट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया है.
द अंडरटेकर
करीब तीन दशक तक द अंडरटेकर ने WWE फैंस का मनोरंजन किया. कुछ साल पहले उन्होंने रिटायरमेंट का ऐलान किया. कंपनी उन्हें हॉल ऑफ फेम में भी शामिल कर चुकी है. टेकर का लैजेंड्री करियर रहा है. प्रीमियम लाइव इवेंट में तो उन्होंने एकछत्र राज किया है. सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले रेसलर्स की लिस्ट में उनका नाम सबसे ऊपर है. वह 107 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुके हैं. उनके इस आंकड़े से पता चलता है कि वह रिंग में कितने जबरदस्त थे. उनकी टक्कर में भी कोई नहीं है जो उनके इस रिकॉर्ड को तोड़ सके.
जॉन सीना
जॉन सीना का भी 23 साल का रेसलिंग करियर जबरदस्त रहा है. पूरी दुनिया में उनकी फैन-फॉलोइंग शानदार है. फेस के रूप में उनका काम सभी को पसंद आया. सीना को बच्चे और युवा बहुत पसंद करते हैं. उनका क्रेज इन सभी के बीच बहुत ज्यादा है. सीना अपने करियर में हजार से ऊपर मैच लड़ चुके हैं. उन्होंने अभी तक 99 प्रीमियम लाइव इवेंट मैचों में जीत दर्ज की है. दिसंबर, 2025 में वह रिटायर हो जाएंगे. हालांकि, वह टेकर से आगे नहीं जा पाएंगे. हां सीना सौ जीत जरूर पूरी कर लेंगे. यह भी उनके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि होगी.
ट्रिपल एच
2022 से WWE के क्रिएटिव हेड के रूप में ट्रिपल एच काम कर रहे हैं. इससे पहले बतौर रेसलर द गेम का करियर धमाकेदार रहा. लंबे समय तक उन्होंने फैंस का मनोरंजन किया. कुछ शानदार स्टोरीलाइन में वह शामिल रहे जिन्हें आज भी याद किया जाता है. ट्रिपल एच ने स्टेफनी मैकमैहन के साथ मिलकर भी बढ़िया कार्य किया. ट्रिपल एच 92 प्रीमियम लाइव इवेंट मैचों में जीत दर्ज कर चुके हैं. वह लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE Clash in Paris 2025 में हुई 3 बड़ी गलतियां जिनसे Triple H पर फैंस का गुस्सा फूट सकता है