WWE Clash in Paris में कर दी ये 3 गलतियां, तो Triple H पर जमकर फूटेगा फैंस का गुस्सा!
Clash in Paris प्रीमियम लाइव इवेंट के आयोजन में कुछ दिन रह गए हैं। इस शो में बड़े मैच होंगे और WWE फैंस को इवेंट से बहुत उम्मीद है। ट्रिपल एच ने अगर बुकिंग के मामले में कुछ गलतियां कर दी, तो फैंस का गुस्सा फूटेगा।

Mistakes to Avoid Clash in Paris: WWE क्लैश इन पेरिस 2025 के आयोजन में अब एक हफ्ते से कम समय बचा है। 31 अगस्त 2025 को फ्रांस में यह शो होगा। पिछले साल फ्रांस का प्रीमियम लाइव इवेंट सफल रहा था और अब दोबारा यही उम्मीद फैंस करने वाले हैं। WWE को अगर यह इवेंट खास बनाना है, तो उन्हें कुछ गलतियां करने से बचना होगा। अगर उन्होंने मिस्टेक कर दी, तो ट्रिपल एच पर जरूर फैंस का गुस्सा फूटेगा।
1. WWE दिग्गज जॉन सीना की हार
जॉन सीना और लोगन पॉल के बीच Clash in Paris में सिंगल्स मैच देखने को मिलेगा। लोगन काफी बड़े सोशल मीडिया स्टार हैं, वहीं जॉन WWE समेत हॉलीवुड के बड़े स्टार हैं। इसी वजह से यह मैच काफी रोचक साबित हो सकता है। जॉन सीना अपने करियर के आखिरी समय पर हैं और फैंस उन्हें लगातार जीतते हुए देखना चाहते हैं। लोगन पॉल को उतना ज्यादा पसंद नहीं किया जाता है। ऐसे में अगर अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में जॉन को हार मिलती है, तो फैंस जरूर निराश हो जाएंगे और इसका गुस्सा ट्रिपल एच पर निकल सकता है।
2. एजे स्टाइल्स का मैच नहीं होना
फ्रांस के फैंस को एजे स्टाइल्स बहुत ज्यादा पसंद हैं। पिछले साल जब वहां इवेंट हुआ था, तो एजे को सबसे अच्छा रिएक्शन मिला था। स्टाइल्स की अभी डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए स्टोरी देखने को मिल रही है। WWE आसानी से स्टाइल्स का मिस्टीरियो के खिलाफ मैच बुक करके फैंस को तोहफा दे सकता है। अभी Raw और SmackDown का एक एपिसोड बचा है। ऐसे में WWE को यह मैच बुक करना होगा, वरना ट्रिपल एच को फ्रांस के फैंस जबरदस्त बू कर सकते हैं।
3. Clash in Paris में रोमन रेंस की हार होना
WWE दिग्गज रोमन रेंस डेढ़ साल बाद पहली बार सिंगल्स मैच लड़ने जा रहे हैं। वो Clash in Paris में ब्रॉन्सन रीड का सामना करने वाले हैं। इस मैच में रोमन की जीत के चांस बहुत ज्यादा है। वो ब्रॉन्सन से बड़े स्टार हैं और उनके पास अनुभव भी है। ऐसे में उन्हें जीत मिलना ही बेहतर फैसला होगा। हालांकि, मैच में ब्रॉन ब्रेकर के दखल के काफी ज्यादा चांस हैं। अगर उनके कारण ब्रॉन्सन जीत गए और रोमन की हार हुई, तो फैंस बेहद निराश हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE को 9 साल पहले कहा था अलविदा, अब Roman Reigns समेत दिग्गज चाहते हैं इस स्टार की वापसी! हुआ बड़ा खुलासा