---Advertisement---

 
WWE

WWE Crown Jewel 2025 में Triple H द्वारा की गई 3 गलतियां जिनसे हो सकता है तगड़ा नुकसान

पर्थ, ऑस्ट्रेलिया में हुआ WWE Crown Jewel 2025 बहुत ही जबरदस्त रहा. पांच मुकाबले हुए और सभी शानदार रहे. ट्रिपल एच द्वारा इस शो को और ज्यादा अच्छा बनाया जा सकता था. उन्होंने अगर बुकिंग अच्छी की होती तो फैंस खुश हो जाते. यहां हम आपको बताते हैं कि उनके द्वारा इवेंट में कौन सी बड़ी गलतियां की गईं.

Crown Jewel 2025

Big Mistakes: WWE Crown Jewel 2025 का सफल समापन हो गया है. शो में पांच बड़े मुकाबले देखने को मिले. सभी स्टार्स ने इवेंट को जबरदस्त बनाने की पूरी कोशिश की. पर्थ, ऑस्ट्रेलिया के फैंस ने भी अपने फेवरेट रेसलर को खूब चीयर किया. शो में कुछ चीजें सही नहीं रहीं. अच्छी बुकिंग के जरिए इसे और ज्यादा रोमांचक बनाया जा सकता था. यहां हम आपको Crown Jewel 2025 में ट्रिपल एच द्वारा की गई तीन गलतियों के बारे में बताएंगे जिनसे तगड़ा नुकसान हो सकता है.

कोई बड़ा सरप्राइज नहीं देना

एक्शन के लिहाज से WWE Crown Jewel 2025 सफल साबित हुआ. हालांकि, वहां पर कोई बड़ा सरप्राइज नहीं दिया गया. फैंस हमेशा इस चीज का बेसब्री से इंतजार करते हैं. किसी बड़े स्टार की वापसी भी नहीं कराई गई. मौजूदा समय में कई ऐसे रेसलर्स हैं जो वापसी की राह पर हैं. अगर इनमें से कोई भी आ जाता तो मजा आता. ट्रिपल एच ने इस तरह की बुकिंग ना कर जरूर फैंस को निराश किया. पिछले कुछ इवेंट्स में कंपनी द्वारा दर्शकों को कोई बड़ा तोहफा नहीं दिया गया है. इस बार उम्मीद की जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-Rhea Ripley Birthday: कौन हैं रग्बी से WWE की फाइटर क्वीन बनीं Rhea Ripley? जिन्होंने तोड़े कमाई के सारे रिकॉर्ड

मेन इवेंट मैच में किसी की दखलअंदाजी ना होना

WWE Crown Jewel 2025 के मेन इवेंट में सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स के बीच क्राउन ज्वेल चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ. दोनों के बीच मुकाबला तगड़ा हुआ. मैच में रॉलिंस ने चीटिंग से जीत हासिल की. रोड्स की हार पर अब सवाल खड़े हो गए हैं. वह कंपनी के टॉप स्टार हैं और उनका हारना किसी को समझ नहीं आया होगा. इस मुकाबले में किसी की दखलअंदाजी भी नहीं हुई. अगर ऐसा होता तो मेन इवेंट मैच का रोमांच सातवें आसमान पर चला जाता. इंटरफेयरेंस की वजह से कोडी को हार मिलती तो उन्हें ज्यादा फर्क नहीं पड़ता. कहीं ना कहीं ट्रिपल एच ने मुकाबले की तगड़ी बुकिंग कर फैंस को खुश करना चाहिए था.

---Advertisement---

रोमन रेंस का पिन होना

WWE Crown Jewel 2025 में ब्रॉन्सन रीड ने रोमन रेंस को पिन कर जीत हासिल की. अगर आप यह बात किसी को कहेंगे तो बहुत लोग इस पर भरोसा नहीं करेंगे. रीड का रेंस को पिन किए जाना किसी को समझ नहीं आया होगा. ट्रिपल एच की इसे खराब बुकिंग कहा जा सकता है. आपने देखा होगा कि पिछले पांच साल में बहुत कम लोग हैं जिन्होंने रेंस को पिन किया है. इस लिस्ट में रीड भी जुड़ गए हैं. शायद रीड ने भी इस बारे में कभी नहीं सोचा होगा. रेंस का रीड के हाथों पिन होना कहीं ना कहीं बहुत गलत बात है.

ये भी पढ़ें:-WWE के पावर कपल के घर दूसरी बार गूंजी किलकारी, सोशल मीडिया पर फैंस को दी खुशखबरी

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.