WWE Wrestlepalooza 2025 में Triple H द्वारा की गई 3 बड़ी गलतियां जिनसे फैंस का टूट गया दिल!
WWE Wrestlepalooza 2025 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. शो में ट्रिपल एच ने कुछ बड़ी गलतियां भी की. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.
Triple H: WWE Wrestlepalooza 2025 में पांच तगड़े मुकाबले फैंस को देखने को मिले. शुरुआत जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के मैच से हुई. वहीं मेन इवेंट में कोडी रोड्स ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. सभी स्टार्स ने अपने तगड़े प्रदर्शन से खूब दिल जीता. कंपनी ने शो को सफल बनाने की पूरी कोशिश की. हालांकि, ट्रिपल एच की बुकिंग में एक बार फिर कुछ खामिया देखने को मिलीं. यहां हम Wrestlepalooza में द गेम द्वारा की गई तीन गलतियों के बारे में बताएंगे जिनसे फैंस का दिल टूट गया.
जॉन सीना की करारी हार
WWE Wrestlepalooza 2025 में ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना के बीच तगड़ा मैच हुआ. मुकाबले से पहले जीत के लिए सभी के फेवरेट सीना थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. सीना को लैसनर ने करारी हार दी. मैच में लैसनर का दबदबा देखने को मिला. द बीस्ट ने सीना को कुल सात एफ-5 लगाए. सीना की हालत देखकर एरीना में बैठे बच्चे रोने लग गए थे. ट्रिपल एच ने सीना को हार के लिए बुक नहीं करना चाहिए था. यह उनके द्वारा बहुत बड़ी गलती देखने को मिली. सीना का रिटायरमेंट टूर चल रहा है तो हर कोई उनकी सफलता ही देखना चाहता है.
ये भी पढ़ें:-WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच का ऐलान, 3 स्टार्स रिंग में तबाही मचाने को तैयार, खूबसूरत हसीना के टाइटल पर मंडराया खतरा
कोई सरप्राइज नहीं मिलना
Wrestlepalooza 2025 से पहले ट्रिपल एच ने फैंस को सरप्राइज का वादा किया था. उन्होंने कहा था कि यह प्रीमियम लाइव इवेंट अनोखा होगा. द अंडरटेकर के अलावा शो में सरप्राइज के तौर पर ज्यादा कुछ खास नहीं था. किसी एक्टिव रेसलर की वापसी भी देखने को नहीं मिली. इस बात से फैंस जरूर निराश हुए होंगे. ट्रिपल एच ने यह काम करना चाहिए थे. पिछले कुछ हफ्तों से कई रेसलर्स के वापस आने की खबरें सामने आ रही हैं. लगा था कि Wrestlepalooza 2025 में कोई ना कोई आएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
ड्रू मैकइंटायर की हार
Wrestlepalooza 2025 में कोडी रोड्स ने ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की. मुकाबला काफी अच्छा रहा. पूरे मुकाबले में मैकइंटायर हावी रहे. उन्होंने जीत के लिए अपनी सारी हदें पार कीं. मैच के अंत में उनके पैर में चोट लग गई थी. इस वजह से ही कोडी अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे. फैंस ने टाइटल में बदलाव की उम्मीद लगाई थी. कई ने सोचा था कि मैकइंटायर नए चैंपियन बनेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद मैकइंटायर की हार से फैंस जरूर निराश हुए होंगे.
ये भी पढ़ें:-3 उभरते WWE स्टार्स जिन्हें Triple H ने 2026 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाकर तोहफा देना चाहिए