---Advertisement---

 
WWE

3 बड़ी गलतियां जो Triple H ने Roman Reigns के साथ WWE Clash in Paris में नहीं करनी चाहिए

WWE Clash in Paris 2025 में रोमन रेंस मैच ब्रॉन्सन रीड के साथ तय किया गया है. इस मुकाबले में ट्रिपल एच को कुछ गलतियां करने से बचना होगा.

रोमन रेंस और ट्रिपल एच

WWE Clash in Paris: WWE का अगला प्रीमियम लाइव इवेंट Clash in Paris है, जिसका आयोजन 31 अगस्त को फ्रांस में होने वाला है. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया गया है. जॉन सीना और रोमन रेंस जैसे दिग्गज शो में एक्शन में नज़र आएंगे. रेंस का मैच शो में 157 किलो के रेसलर ब्रॉन्सन रीड के साथ तय किया गया है. दोनों के बीच फर्स्ट टाइम एवर मैच होगा. लंबे समय बाद पीएलई में रेंस का सिंगल्स मैच होगा. यहां हम तीन गलतियों की बात करेंगे जो ट्रिपल एच ने रेंस के साथ Clash in Paris में नहीं करनी चाहिए.

रोमन रेंस की हार

WrestleMania 40 नाइट-2 में रोमन रेंस ने कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप डिफेंड की थी. वहां पर रेंस को हार का सामना करना पड़ा था. तब से 500 दिन से ज्यादा हो गए हैं और रेंस ने प्रीमियम लाइव इवेंट में सिंगल्स मैच नहीं लड़ा है. अब जाकर Clash in Paris में WWE ने उनकी बुकिंग की है. रेंस का औरा मौजूदा समय में सबसे तगड़ा है. फैंस उन्हें किंग मानते हैं. WWE में एक ब्रांड वह बन चुके हैं. ट्रिपल एच ने Clash in Paris में रेंस को हार के लिए बुक करने की गलती बिल्कुल नहीं करनी चाहिए. इससे तगड़ा नुकसान हो सकता है.

---Advertisement---

मैच में दखलअंदाजी होना

रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच पहली बार सिंगल्स मैच होने जा रहा है. रीड के करियर का यह सबसे बड़ा मैच होगा. रेंस के साथ रिंग शेयर करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. दोनों तगड़े स्टार हैं और जबरदस्त मैच देने की पूरी क्षमता रखते हैं. ट्रिपल एच को मुकाबले में किसी भी स्टार को दखलअंदाजी के लिए बुक नहीं करना चाहिए. इससे पूरा गेम बिगड़ सकता है. फैंस एक्शन से भरपूर तगड़ा मैच देखना चाहते हैं. रीड और रेंस को अपनी पूरी ताकत दिखाने का मौका मिलना चाहिए. इंटरफेयरेंस से मुकाबले का असली मजा किरकिरा हो जाएगा. ट्रिपल एच को इसका ध्यान रखना चाहिए.

मैच का साधारण अंत ना होना

ब्रॉन्सन रीड की ताकत का अंदाज सभी फैंस देख चुके हैं. उन्होंने अभी तक अपने सुनामी मूव से खूब कहर ढाया है. कुछ हफ्ते पहले रीड ने रेंस को भी तीन सुनामी मूव लगाए थे. रेंस भी स्पीयर और सुपरमैन पंच के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में अगर मैच साधारण रहा तो फिर मजा नहीं आएगा. मुकाबले का अंत भी बहुत बेहतरीन अंदाज में होना चाहिए. अगर मुकाबले सिंपल रहा था तो फिर दर्शकों का गुस्सा फूट सकता है. इससे रेंस की छवि को भी नुकसान पहुंच सकता है. ट्रिपल एच को रेंस और रीड के बीच जबरदस्त मैच बुक करना चाहिए.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-John Cena के बाद WWE में कौन होंगे Brock Lesnar के अगले तीन विरोधी? दिग्गज ने की भविष्यवाणी

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.