इंस्टाग्राम पर इन 3 WWE हसीनाओं के हैं सबसे ज्यादा फॉलोअर्स, जानें कौन है टॉप पर?
WWE का विमेंस डिवीजन अब काफी आगे बढ़ चुका है. तीनों ब्रांड में काम कर रहीं सभी रेसलर्स बहुत प्रभावित कर रही हैं. इंस्टाग्राम पर भी इन्हें फैंस का खूब प्यार मिलता है.

WWE: 2022 में ट्रिपल एच ने WWE में क्रिएटिव हेड का पदभार संभाला था. तब से बढ़िया काम चल रहा है और पूरी दुनिया में कंपनी को सफलता मिल रही है. सभी स्टार्स को क्रिएटिव फ्रीडम दी गई है जो विंस मैकमैहन के एरा में नहीं होता था. खैर कंपनी को आगे बढ़ाने में विमेंस डिवीजन का गजब का योगदान रहा है और मौजूदा समय में यह काफी मजबूत लग रहा है.
कंपनी के तीनों ब्रांड में एक से बढ़कर एक विमेंस स्टार हैं जो अपने एक्शन से वाहवाही लूट रही हैं. इन्हें सोशल मीडिया पर भी बहुत प्यार मिलता है. कई को तो असली मेगास्टार का नाम दिया गया है. यह अपनी खूबसूरती के लिए भी जानी जाती हैं. हम आपको यहां इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली तीन विमेंस WWE स्टार के बारे में बताएंगे.
एलेक्सा ब्लिस
एलेक्सा ब्लिस अपने काम के अलावा खूबसूरत अदाओं के लिए भी जानी जाती हैं. लंबे समय से वह WWE में काम कर रही हैं. कई चैंपियनशिप भी वह प्राप्त कर चुकी हैं. ब्लिस की फैन-फॉलोइंग भी जबरदस्त हैं. 2025 के विमेंस रॉयल रंबल मैच में जब उन्होंने एंट्री की थी तो फैंस का धमाकेदार समर्थन उन्हें प्राप्त हुआ.
एलेक्सा इंस्टाग्राम पर भी काफी प्रसिद्ध हैं. उनके 6.2 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वह इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो की जाने वाली विमेन स्टार है. इससे आप उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगा सकते हैं. ब्लिस को आगे जाकर WWE द्वारा पुश जरूर दिया जाएगा. इस लिहाज से देखा जाए तो उनका आंकड़ा लगातार बढ़ता जाएगा.
रिया रिप्ली
रिया रिप्ली अब किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं. पिछले कुछ सालों में लगातार उन्हें धमाकेदार पॉप प्राप्त हुआ है. ऐसा पहले कभी नहीं देखा गया. WWE द्वारा विमेंस डिवीजन में मौजूदा समय में सबसे ज्यादा पैसा रिप्ली को ही दिया जाता है. इससे आप समझ सकते हैं कि उनकी कंपनी में कितनी वेल्यू है. बहुत कम समय में उन्होंने तगड़ी लोकप्रियता हासिल कर ली है.
इंस्टाग्राम पर रिया रिप्ली के 6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मेन रोस्टर में आए हुए ज्यादा समय रिप्ली को नहीं हुआ है. इसके बावजूद उन्होंने काफी तेज गति से सफलता प्राप्त की है. उम्मीद के मुताबिक फॉलोअर्स के मामले में वह एलेक्सा को पीछे छोड़ देंगी.
नटालिया
नटालिया मौजूदा विमेंस डिवीजन की सबसे अनुभवी रेसलर हैं. कई सालों से वह यहां पर काम कर रही हैं. दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता है. फ्यूचर में जरूर उन्हें भी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन वह WWE में 1500 से ज्यादा मैच लड़ चुकी हैं.
इंस्टाग्राम पर नटालिया को भी फैंस का बहुत प्यार मिलता है. उनके 5.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं. रोस्टर में वह तीसरी सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाली विमेन स्टार हैं. नटालिया 43 साल की हैं और कुछ सालों बाद वह रेसलिंग को अलविदा कह देंगी. इस बात के संकेत वह दे चुकी हैं.
ये भी पढ़ें:- 4 भारतीय रेसलर जो WWE में चैंपियनशिप हासिल कर अपनी जबरदस्त छाप छोड़ चुके हैं