Shocking Heel Turns: WWE में हील टर्न स्टोरीलाइन का एक बहुत बड़ा शस्त्र है. खासकर जब यह आश्चर्यजनक तरीके से होता है तो सभी का सिर चकरा जाता है. फैंस भी इस तरह की चीजों में अपना खूब उत्साह दिखाते हैं. किसी रेसलर द्वारा किए गए कारनामे से नई कहानी भी सामने आती है. आगे भी फिर नए मोड़ देखने को मिलते हैं. WWE में ऐसे हील टर्न भी रहे हैं जिन्हें काफी क्रूरता से पेश किया गया. पिछले कुछ सालों से इसकी अच्छी खासी हिस्सेदारी देखी गई है, जो यूनिवर्स के दिलों में हमेशा के लिए बस गए हैं. यहां हम आपको WWE इतिहास के तीन झकझोर देने वाले हील टर्न के बारे में बताएंगे.
सैथ रॉलिंस ने रोमन रेंस और डीन एंब्रोज को दिया था धोखा
2012 में सैथ रॉलिंस, रोमन रेंस और डीन एंब्रोज ने मेन रोस्टर में शील्ड ग्रुप नाम से डेब्यू किया था. तीनों ने अपने काम से बहुत नाम कमाया। कंपनी ने भी ग्रुप को आगे बढ़ाया। 2014 में Raw के एपिसोड में रॉलिंस ने रोमन और डीन के ऊपर चेयर से हमला कर उन्हें धोखा दिया. सैथ हील बनकर अथॉरिटी के साथ जुड़ गए. रॉलिंस के इस काम को आज भी कोई नहीं भूला है. रोमन और सैथ जब भी आमने-सामने आते हैं तो इसका जिक्र जरूर होता है. वहीं एंब्रोज मौजूदा समय में AEW में काम कर रहे हैं.
रोमन रेंस ने हील के रूप में की थी वापसी
2020 की शुरुआत में रोमन रेंस कुछ समय के लिए WWE से बाहर हो गए थे. इससे पहले कंपनी ने उन्हें फेस के रूप में बहुत पुश दिया लेकिन सफलता नहीं मिल पाई. रेंस ने SummerSlam 2025 में जबरदस्त वापसी कर हील टर्न लिया. उन्होंने ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर हमला किया. रेंस ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था. इतना ही नहीं इसके एक हफ्ते बाद उन्होंने वायट और स्ट्रोमैन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप अपने नाम कर ली. पॉल हेमन भी उनके साथ जुड़ गए थे. रोमन ने इसके बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और वह 1316 दिन तक चैंपियन रहे.
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 41 में 3 सुपरस्टार्स जो धमाकेदार वापसी कर रिंग में तबाही मचा सकते हैं
जॉन सीना ने किया कोडी रोड्स पर हमला
जॉन सीना अपने करियर में 21 साल कंपनी का फेस रहे. उनके हील बनने के सपने देखना फैंस ने बंद कर दिए थे. Elimination Chamber 2025 में उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसे देखकर पूरी दुनिया स्तब्ध रह गई. सीना ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को लो-ब्लो लगाकर हील टर्न लिया. रेसलिंग वर्ल्ड में इसके बाद खलबली मच गई थी. सीना के साथ द रॉक भी थे. सीना ने घड़ी और टाइटल से कोडी के सिर पर हमला किया. उनका फेस लहूलुहान हो गया. यह भी एक ऐसा मोमेंट था जिसे फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे. WWE इतिहास में इसे सबसे जबरदस्त हील टर्न का दर्जा दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: John Cena के हील टर्न के बाद WWE द्वारा इस हफ्ते SmackDown में दिए जा सकते हैं 3 बहुत बड़े सरप्राइज