3 रहस्यमयी सुपरस्टार्स जिन्होंने WWE SmackDown में खूंखार Jacob Fatu के ऊपर खूनी हमला किया हो सकता है
WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड में बहुत बवाल देखने को मिला. मेन इवेंट में होने वाले मैच से पहले किसी ने बैकस्टेज जेकब फाटू के ऊपर खतरनाक हमला कर दिया. वह मैच में हिस्सा नहीं ले पाए. अब सवाल खड़ा हो रहा है कि किसने उनके ऊपर हमला किया होगा. आइए आपको कुछ स्टार्स के बारे में बताते हैं जिन्होंने यह काम किया हो सकता है.

Jacob Fatu: WWE SmackDown का लेटेस्ट एपिसोड जबरदस्त रहा. शो के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर और जेकब फाटू के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर्स मैच तय किया गया था. मुकाबले से पहले बैकस्टेज किसी ने फाटू के ऊपर खूनी हमला कर दिया. इसके बाद मैकइंटायर से कोडी रोड्स ने मुकाबला किया. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि किसने जेकब के ऊपर हमल किया हो सकता है. यहां हम आपको तीन रहस्यमयी सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्होंने SmackDown में खूंखार फाटू के ऊपर खूनी हमला किया हो सकता है.
ड्रू मैकइंटायर
ऐसा लगता है कि जेकब फाटू के ऊपर ड्रू मैकइंटायर ने हमला किया है. मैकइंटायर की कुछ हफ्ते पहले ही फाट के साथ दुश्मनी शुरू हुई है. दोनों के बीच बैकस्टेज भी पंगा हो चुका है. निक एल्डिस ने मैकइंटायर पूछा था कि क्या उन्होंने फाटू के ऊपर हमला किया. ड्रू ने इसके लिए तुरंत मना कर दिया. हालांकि, इसके बाद ड्रू ने कहा कि उन्हें मैच का विजेता घोषित कर दिया जाए. मैकइंटायर ने सोचा होगा कि अगर वह फाटू को धराशाई कर देंगे तो उन्हें तुरंत ही जीत मिल जाएगी.
Drew McIntyre #SmackDown entrance pic.twitter.com/1ochxzzR82
— FabiShow (@fabien_fichaux) October 18, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज John Cena ने तोड़ा फैंस का दिल, अफवाहों पर विराम लगाकर रिटायरमेंट टूर आगे ना बढ़ाने का लिया फैसला
कोडी रोड्स
कोडी रोड्स से कुछ हफ्ते पहले जेकब फाटू ने कहा था कि वह उनके अगले प्रतिद्वंदी होंगे. कोडी और फाटू के बीच चीजें पिछले साल से ही खराब चल रही हैं. कोडी कुछ समय से हील टर्न लेने के संकेत दे रहे हैं. उन्होंने ड्रू मैकइंटायर के ऊपर भी टाइटल से हमला कर दिया था. हो सकता है कि मेन इवेंट में हुए मैच से पहले कोडी ने ही फाटू के ऊपर हमला किया हो. फाटू जब कुछ समय बाद वापसी करेंगे तो फिर इसका खुलासा हो सकता है. दोनों के बीच स्टोरी जीवित रखने के लिए यह कदम उठाया हो सकता है.
🚨 CONFIRMED: Cody Rhodes vs. Drew McIntyre for the WWE Championship RIGHT NOW?
— TribaI Wrestling (@TribalMegastar) October 18, 2025
CODY AIN'T EVEN IN HIS GEAR 😭#SmackDown pic.twitter.com/sBuePKRKAF
सोलो सिकोआ
SmackDown में पिछले कुछ हफ्तों से सोलो सिकोआ ने अपने ग्रुप MFT के साथ आतंक मचाया हुआ है. इस हफ्ते भी उन्होंने रे फीनिक्स, सैमी ज़ेन और इल्जा ड्रेगनोव के ऊपर हमला किया. रिंग में उनका सामना वायट सिक्स से भी हुआ. सिकोआ और जेकब फाटू का रिश्ता भी आप सभी जानते हैं. पहले यह दोनों नई ब्लडलाइन में साथ ही थे. अब दोनों एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हैं. दोनों के बीच मैच भी हो चुका है. सिकोआ ने भी फाटू के ऊपर हमला किया हो सकता है. अगले हफ्ते खुद सोलो इस बात का खुलासा कर सकते हैं.
Sami Zayn, Iija Dragunov, Rey Fénix.
— LuigiWrestling (@LuigiWrestling) October 18, 2025
MFTS.
Mmmm. #SmackDown pic.twitter.com/sXEc6BEldQ
ये भी पढ़ें:-WWE के कौन 3 उभरते स्टार बन सकते हैं कंपनी के अगले John Cena? 53 साल के दिग्गज ने कर दिया दावा