---Advertisement---

 
WWE

3 नए चैंपियन जो WWE Clash in Paris 2025 में फैंस को मिल सकते हैं

WWE Clash in Paris 2025 के आयोजन में अब ज्यादा वक्त नहीं बचा है. हम आपको यहां कुछ स्टार्स के बारे में बताएंगे जो इवेंट में नए चैंपियन बन सकते हैं.

निकी बैला

Clash in Paris: WWE Clash in Paris 2025 के आयोजन में अब कुछ ही घंटे बचे हुए हैं. फैंस को छह तगड़े मुकाबले देखने को मिलने वाले हैं. सभी की नजरें रोमन रेंस, जॉन सीना और सैथ रॉलिंस जैसे बडे स्टार्स के ऊपर हैं. शो मे कुछ चैंपियनशिप मुकाबले भी होने वाले हैं. इस वजह से देखा जाए तो नए चैंपियन देखने को मिल सकते हैं. यहां हम तीन नए चैंपियन की बात करेंगे जो Clash in Paris 2025 में फैंस को मिल सकते हैं.

निकी बैला

बैकी लिंच ने Money in the Bank 2025 में लायरा वैल्किरिया को हराकर विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती थी. अभी तक उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा है. WWE Clash in Paris 2025 में बैकी अपनी चैंपियनशिप को निकी बैला के खिलाफ डिफेंड करेंगी. दोनों के बीच तगड़े मैच की उम्मीद जताई जा रही है. बैला अब शायद लगातार एक्टिव रहेंगी. वह कुछ समय तक फुल टाइम रेसलर के रूप में काम करेंगी. ऐसे में उन्हें इस बार टाइटल सौंपा जा सकता है. उनका नाम दिग्गजों की लिस्ट में आता है. वह चैंपियन बनेंगी तो फिर इससे कंपनी को फायदा मिल सकता है.

---Advertisement---

मोंटेज फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस

Clash in Paris 2025 में वायट सिक्स के जो गेसी और डेक्स्टर लूमिक WWE टैग टीम चैंपियनशिप को स्ट्रीट प्राफिट्स के एंजेलो डॉकिंस और मोंटेज फोर्ड के खिलाफ डिफेंड करेंगे. इस मैच में बहुत मजा आने वाला है. सबसे बड़ी बात है कि एक्शन की कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी. पिछले महीने जुलाई में वायट सिक्स ने स्ट्रीट प्राफिट्स को हराकर ही टाइटल जीता था. Clash in Paris 2025 में इस बार बड़ा उलटफेर हो सकता है. स्ट्रीट प्राफिट्स के दोनों स्टार्स नए चैंपियन बन सकते हैं. इस चीज की बहुत ज्यादा संभावनाएं दिख रही हैं. वैसे फोर्ड और डॉकिंस टाइटल डिजर्व भी करते हैं. इन दोनों ने टैग टीम डिवीजन में अभी तक जबरदस्त काम किया है. वायट सिक्स को इस बार बड़ा झटका लग सकता है.

ये भी पढ़ें:-Vince McMahon और Stephanie McMahon के रिश्ते में आई दरार! WWE दिग्गज की बर्थडे पार्टी में अकेले पहुंचे Triple H

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.