3 संभावित नतीजे जो WWE Clash in Paris में होने वाले Roman Reigns के मैच के निकल सकते हैं
WWE Clash in Paris के आयोजन में अब ज्यादा समय नहीं बचा है. वहां पर रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड का मैच होगा. आइए इस मैच के संभावित नतीजों के बारे में बात करते हैं.

Roman Reigns: WWE Clash in Paris का आयोजन 31 अगस्त को होने वाला है. वहां पर रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड के बीच फर्स्ट टाइम एवर मैच होगा. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. अभी तक इनकी राइवलरी जबरदस्त रही है. दोनों के बीच एक तगड़े मैच की उम्मीद भी लगाई जा रही है. मैच का नतीजा चौंकाने वाला भी निकल सकता है. एक बात तय है कि आसानी से मुकाबला खत्म नहीं होगा. कोई ना कोई बवाल जरूर देखने को मिलेगा. यहां हम तीन संभावित नतीजों के बारे में बात करेंगे जो WWE Clash in Paris में होने वाले रेंस के मैच के निकल सकते हैं.
रोमन रेंस की जीत
रोमन रेंस बहुत लंबे समय बाद प्रीमियम लाइव इवेंट में सिंगल्स मैच लड़ रहे हैं. यूरोप दौरे पर अभी तक रेंस को फैंस का अच्छा समर्थन प्राप्त हुआ है. रेंस WWE के ब्रांड हैं और उनकी हार को फैंस शायद ही बर्दाश्त कर पाएंगे. WWE ने उनकी बुकिंग बहुत सोच समझकर की होगी. रीड अभी उभरते हुए स्टार हैं. उनके लिए रेंस के साथ मैच होना ही बड़ी बात है. उन्हें हार से नुकसान नहीं होगा. रेंस अगर हारते हैं तो फिर बवाल हो सकता है. ऐसे में एक नतीजा यह भी हो सकता है कि रेंस आसानी से रीड को पिन करते हुए जीत हासिल कर सकते हैं.
ब्रॉन्सन रीड की जीत
ब्रॉन्सन रीड के लिए पिछला साल बढ़िया रहा था. कंपनी के कुछ बड़े स्टार्स के साथ उनकी राइवलरी जबरदस्त रही. WWE ने उन्हें फ्यूचर स्टार बनाने की ठान ली है. इस कारण से ही उन्हें पॉल हेमन गाय भी बना दिया गया है. रीड को आगे बढ़ाने के लिए ही उनका मैच रेंस के साथ तय किया गया है. रीड आसानी से हार मानने वाले रेसलर्स में से नहीं है. एक नतीजा यह भी निकल सकता है कि रीड पूरे मैच में अपना दबदबा बनाकर रेंस को हार दे सकते हैं. वह अगर रेंस को हराते हैं तो फिर आगे जाकर उनका करियर और बढ़िया हो सकता है.
मैच हो सकता है DQ
रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड बढ़िया मैच देने में पूरी तरह सक्षम हैं. बाहरी ताकत देखी जाए तो उसमें रीड का पक्ष मजबूत है. सैथ रॉलिंस, ब्रॉन ब्रेकर और पॉल हेमन उनके साथ हैं. WWE Clash in Paris में ब्रेकर का मैच नहीं होने वाला है. वह जरूर रेंस के खिलाफ रीड की मदद करने आएंगे. ब्रेकर की आदत रही है कि वह बढ़िया मैचों के बीच में आकर तबाही मचाते हैं. उनकी वजह से कई मुकाबलों का अंत DQ से हुआ है. हो सकता है कि राइवलरी को आगे बढ़ाने के लिए WWE यह कदम उठाए. दखलअंदाजी के कारण मैच का अंत DQ से हो सकता है. इस चीज की बहुत ज्यादा संभावनाएं हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE में आखिरी बार इन शोज़ और तारीखों पर दिखेंगे John Cena, फिर कह देंगे रेसलिंग को हमेशा के लिए अलविदा