3 सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE SummerSlam 2025 में John Cena का धमाकेदार मैच हो सकता है
SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. वहां पर जॉन सीना का जलवा भी दिखेगा. जानिए किन स्टार्स के साथ उनका मुकाबला हो सकता है.

WWE: WWE Night of Champions 2025 का आयोजन 28 जून को होगा. वहां पर जॉन सीना अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को सीएम पंक के खिलाफ डिफेंड करेंगे. इसके बाद SummerSlam 2025 पर सभी की नजरें होंगी. सीना इस बड़े शो का हिस्सा बनने वाले हैं. एलिमिनेशन चैंबर 2025 से सीना का हील रन जबरदस्त चल रहा है. प्रशंसकों के दिमाग में एक ही सवाल है कि समर की सबसे बड़ी पार्टी में दिग्गज का मुकाबला किसके साथ होगा. यहां हम तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके साथ SummerSlam 2025 में सीना का मैच हो सकता है.
कोडी रोड्स
रेसलमेनिया 41 में जॉन सीना ने कोडी रोड्स को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप जीती थी. सीना इस साल के अंत में रिटायर हो जाएंगे. इस लिहाज से देखा जाए तो उनका टाइटल रन ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सीना के चैंपियनशिप रन का अंत कोडी ही करेंगे. इस चीज की संभावनाएं भी लग रही हैं.
Night of Champions 2025 में King Of The Ring टूर्नामेंट का फाइनल मैच होगा. रैंडी ऑर्टन ने फाइनल में जगह बना ली है. उम्मीद के मुताबिक उनका मुकाबला कोडी रोड्स के साथ होगा. जो भी King Of The Ring का विजेता बनेगा उसे SummerSlam 2025 में अपने-अपने ब्रांड की वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच मिलेगा. इस लिहाज से देखा जाए तो कोडी रोड्स का मुकाबला SummerSlam 2025 में जॉन सीना के साथ हो सकता है. ऐसा हुआ तो फिर वहां पर सीना को हराकर दोबारा वर्ल्ड चैंपियन कोडी बन सकते हैं.
एलए नाइट
जॉन सीना के साथ मैच की कतार में एलए नाइट भी खड़े हैं. पिछले हफ्ते SmackDown में उन्होंने क्लियर कर दिया था कि वह सीना के खिलाफ जाने के लिए तैयार हैं. WWE द्वारा धीरे-धीरे नाइट को पुश भी दिया जा रहा है. उन्हें सीना के खिलाफ वर्ल्ड टाइटल मैच मिल सकता है. नाइट इस चीज को डिजर्व भी करते हैं.
WWE द्वारा SummerSlam 2025 में नाइट और सीना के बीच मैच बुक किया जा सकता है. इससे कहीं ना कहीं नाइट का मनोबल भी बढ़ेगा. सीना के खिलाफ टक्कर के बाद वह और भी तगड़ा काम कर सकते हैं. वैसे सीना और नाइट कुछ साल पहले टैग टीम मैच में साथ में काम कर चुके हैं.
रोमन रेंस
रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन रेंस का बुरा हाल किया था. इसके बाद से अभी तक WWE टीवी पर रेंस नजर नहीं आए हैं. लगातार उनकी वापसी को लेकर अफवाहें और अटकलें सामने आ रही हैं. उम्मीद के मुताबिक बहुत जल्द वह रिंग में वापस आ जाएंगे.
जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच तगड़ा इतिहास रहा है. दोनों के बीच दो सिंगल्स मुकाबले हुए हैं और रेंस ने हर बार विजय प्राप्त की. WWE द्वारा रोमन और सीना के बीच SummerSlam 2025 में वन फाइनल टाइम मैच बुक किया जा सकता है. ऐसा हुआ तो फिर फैंस का उत्साह भी बढ़ जाएगा. कंपनी को भी इससे फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें:- WWE का 3 टाइटल मैचों का ऐलान, 8 स्टार्स बवाल मचाने को तैयार, सऊदी जाने से पहले मिलेंगे नए चैंपियंस!