WWE से 2024 में अचानक निकाले गए 3 भारतीय रेसलर अभी क्या कर रहे हैं? एक है मौजूदा चैंपियन
WWE ने पिछले साल जिंदर महल, वीर महान और सांगा को रिलीज कर दिया था. महल अब अन्य कंपनियों में मैच लड़ रहे हैं. महान और सांगा का रेसलिंग फ्यूचर अधर में लटका हुआ है.

Indian Wrestlers: WWE में रेसलर्स का आना-जाना लगा रहता है. हर साल किसी ना किसी को बाहर का रास्ता दिखाया जाता है. भारतीय रेसलर्स के ऊपर सभी की नजर रहती है. 2024 में WWE ने अचानक ही जिंदर महल, वीर महान और सांगा को रिलीज कर दिया था. अब कंपनी में भारत की तरफ से प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं बचा है. महान और सांगा का करियर तो बिल्कुल भी बढ़िया नहीं रहा. इनका प्रयोग अच्छे ढंग से नहीं किया गया. जिंदर को थोड़ा बहुत सफलता जरूर मिली. वीर और सांगा की तो दोबारा WWE में वापसी मुश्किल है. जिंदर को वापस बुलाया जा सकता है और इसकी उम्मीद सभी फैंस को होगी.
जिंदर महल खूब एक्शन दिखा रहे हैं
जिंदर महल ने साल 2017 में दिग्गज रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी. उनका साथ सिंह ब्रदर ने भी अच्छे अंदाज में दिया. इसके बाद भी कुछ टाइटल उन्होंने जीते. हालांकि, पिछले कुछ साल खास काम वह नहीं कर पाए. ट्रिपल एच ने उनकी तरफ ज्यादा ध्यान नहीं दिया. मौजूदा समय में जिंदर महल अन्य कंपनियों में धमाल मचा रहे हैं. Game Changer Wrestling (GCW) और Lucha Libre AAA Worldwide (AAA) में उनका जलवा दिख रहा है. उनके पास AAA वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप है. महल अपने कार्य में खूब निखार इस समय ला रहे हैं. किसी ने सोचा नहीं था कि उन्हें WWE से बाहर तगड़ी सफलता मिल जाएगी.
SATNAM & JINDER ARE AAA TAG TEAM CHAMPS LMAOO pic.twitter.com/1CEZOOfnj7
— s e t h (@futurafreesky) August 18, 2024
वीर महान और सांगा एक्शन से बाहर हैं
वीर महान को रिंकू सिंह और सांगा को सौरव गुर्जर नाम से जाना जाता है. WWE द्वारा रिलीज किए जाने के बाद सांगा ने कंपनी के ऊपर अपनी भड़ास निकाली थी. साथ ही साथ उन्होंने कुछ आरोप भी लगाए. महान और सांगा को पिछले साल अप्रैल में जिंदर महल के साथ रिलीज किया गया. तब से दोनों रेसलर एक्शन से दूर हैं. ऐसा लगता है कि इनका अब रेसलिंग में आने का मन नहीं है. खासतौर पर वीर तो पूरी तरह से गायब हो गए हैं। वह अब संत बन चुके हैं. सोशल मीडिया पर जरूर वह एक्टिव रहते हैं. सांगा से भविष्य में रिंग में आने की उम्मीद की जा सकती है. ऐसा होता है तो फिर यह सभी के लिए खुशी की बात होगी.
Rinku Singh aka Veer Mahan who was released by WWE in 2024, is now a renunciate Hindu monk.
— Wrestlelamia.com (@wrestlelamia) January 24, 2025
🙏 All the best to him. pic.twitter.com/RcgDdHhpok
ये भी पढ़ें:- ‘John Cena तुम्हें शर्म आनी चाहिए’- WWE चैंपियन की मां ने निकाली भड़ास, हील टर्न पर खूब कोसा