---Advertisement---

 
WWE

WWE की 3 अमीर महिला रेसलर्स, नेटवर्थ के मामले में पुरुषों को भी देती हैं मात

WWE में कुछ ऐसी विमेंस रेसलर्स हैं जिन्होंने पिछले कुछ सालों में अपने काम से सभी का दिल जीता है. कंपनी ने भी इन्हें बढ़िया पैसा देकर सम्मानित किया है.

WWE

WWE: आज से एक दशक पहले WWE में मेंस रेसलर्स की ज्यादा पूछ होती थी. अब जमाना बदल गया है. कंपनी का विमेंस डिवीजन भी काफी लोकप्रिय हो गया है. इतना ही नहीं अब फीमेल रेसलर्स आर्थिक मामले में भी कई लोगों को पीछे छोड़ती हैं. भारी कमाई और बोनस के जरिए इन्होंने अपनी संपत्ति में तगड़ा इजाफा किया है. रोस्टर में कई ऐसी महिलाएं हैं जिन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कंपनी को अपने अकेले दम पर जबरदस्त बिजनेस दिया है. खैर हम यहां आपको WWE की तीन सबसे अमीर फीमेल स्टार्स के बारे में बताएंगे.

बैकी लिंच

बैकी लिंच काफी प्रसिद्ध हैं. पूरी दुनिया में उनकी फैन-फॉलोइंग जबरदस्त है. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपना कद और ऊंचा कर लिया है. WWE से भी वह मोटा पैसा कमाती हैं. मर्चेंडाइज सेल्स और एडवर्टाइजमेंट के मामले में भी बैकी काफी आगे पहुंच चुकी हैं. WWE की सबसे अमीर महिला रेसलर की बात करें तो लिस्ट में सबसे पहला नाम द मैन का ही है.

---Advertisement---

2016 के बाद WWE में बैकी लिंच ने अपना नाम बनाया. आज मेन रोस्टर में उनका दबदबा देखने को मिलता है. मौजूदा समय में उनके पास विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी है. Celebrity Net Worth के अनुसार लिंच की नेटवर्थ 7 मिलियन डॉलर (करीब 59 करोड़) है. पिछले साल मई में बैकी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो गया था. हाल ही में खबर आई थी WWE ने इस बार लिंच की सैलरी में तगड़ी बढ़ोत्तरी की है.

शार्लेट फ्लेयर

विमेंस डिवीजन में शार्लेट फ्लेयर का भी बहुत बड़ा नाम है. शार्लेट को उनके पिता रिक फ्लेयर की वजह से काफी प्रसिद्धि मिली. 14 बार वह विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम कर चुकी हैं. WWE द्वारा हमेशा उन्हें बड़ा पुश दिया गया है. इस कारण से वह कई बार विवादों में भी आ चुकी हैं. हालांकि, उन्होंने कभी भी रिंग में अपने एक्शन से किसी को निराश नहीं किया.

---Advertisement---

Celebrity Net Worth के अनुसार शार्लेट फ्लेयर की मौजूदा नेटवर्थ 5 मिलियन डॉलर (करीब 42 करोड़) है. ब्रांड एंडोर्समेंट और मर्चेंडाइज सेल्स से फ्लेयर को अच्छा पैसा मिलता है. हालांकि, उनकी इनकम का मुख्य सोर्श WWE ही है. कंपनी द्वारा आगे जाकर जरूर फ्लेयर को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट ऑफर किया जाएगा. ऐसा हुआ तो जाहिर सी बात है कि उनकी नेटवर्थ में बढ़ोत्तरी होगी.

लिव मॉर्गन

लिव मॉर्गन रिंग में खतरनाक एक्शन और खूबसूरत अदाओं के लिए जानी जाती हैं. पिछले कुछ सालों में उन्होंने अपनी मेहनत के बल पर खूब नाम कमाया है. हाल ही में मॉर्गन को Slammy Awards में फीमेल सुपरस्टार ऑफ द ईयर (2025) और विलेन ऑफ द ईयर (2025) के खिताब से सम्मानित किया गया था.

Celebrity Net Worth के अनुसार लिव मॉर्गन की नेटवर्थ 3 मिलियन डॉलर (करीब 25 करोड़) है. मॉर्गन WWE की तीसरी सबसे अमीर रेसलर हैं. मॉर्गन की डॉमिनिक मिस्टीरियो के साथ ऑन-स्क्रीन जोड़ी को फैंस ने बहुत पसंद किया है. इस कारण से भी वह लोकप्रिय स्टार बन गई हैं.

ये भी पढ़िए-3 WWE स्टार्स जो Goldberg vs Gunther वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में दखल देकर खलबली मचा सकते हैं

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.