WWE के 3 उभरते स्टार्स जिनके साथ अब Brock Lesnar का मैच Triple H ने जरूर कराना चाहिए
WWE SummerSlam 2025 में ब्रॉक लैसनर ने धमाकेदार वापसी कर फैंस को खुश कर दिया है. अब उनके कुछ स्टार्स के साथ ड्रीम मुकाबले जरूर होने चाहिए.

WWE: WWE SummerSlam 2025 में फैंस को बहुत बड़ा तोहफा मिला. ब्रॉक लैसनर ने दो साल बाद धमाकेदार वापसी की. उन्होंने नाइट-2 के अंत में आकर जॉन सीना को जबरदस्त एफ-5 लगाया. लैसनर वापस आ गए हैं तो जाहिर सी बात है उनके तगड़े मुकाबले आगे होंगे. रोस्टर में मौजूदा समय में कई टैलेंटेड रेसलर्स हैं जिन्हें कंपनी पुश दे रही है. इन्होंने अगर द बीस्ट के साथ रिंग साझा कर लिया तो फिर सफर और अच्छा हो सकता है. यहां हम आपको WWE के 3 उभरते स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनके साथ अब लैसनर का मैच ट्रिपल एच ने जरूर कराना चाहिए.
ब्रॉन ब्रेकर
पॉल हेमन ने कई साल पहले ब्रॉक लैसनर के लिए The Next Big Thing वाक्य का प्रयोग किया था. आप सभी जानते हैं कि आज लैसनर किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. हेमन ने यही बात अब ब्रॉन ब्रेकर के लिए भी कही है. अच्छी बात यह है कि हेमन के गाय ब्रेकर बन चुके हैं. इसका मतलब साफ है कि ट्रिपल एच और WWE उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. सोचिए कितना मजा आएगा जब ब्रेकर और लैसनर की टक्कर में रिंगकॉर्नर में हेमन भी मौजूद होंगे. ट्रिपल एच को लैसनर और ब्रेकर का मैच जरूर बुक करना चाहिए. यह ब्रेकर के लिए ड्रीम मैच होगा. ब्रेकर अगर लैसनर के ऊपर जीत हासिल करेंगे तो उनका करियर ऊंची उड़ान भर सकता है.
जेकब फाटू
कंपनी जेकब फाटू को भी फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. पिछले साल जून में फाटू ने डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने अपनी खूब ताकत दिखाई है. WWE ने भी उनकी बुकिंग पर काफी ध्यान दिया है. फाटू मौजूदा समय में फेस के रूप में काम कर रहे हैं. सोलो सिकोआ से उनकी राइवलरी चल रही है. ट्रिपल एच को अब ब्रॉक लैसनर का फोकस फाटू के ऊपर भी शिफ्ट करना चाहिए. फाटू उभरते हुए स्टार हैं और उनके लैसनर के साथ मैच से बहुत सफलता मिल सकती है. खासतौर पर फाटू का करियर इससे संवर सकता है.
गुंथर
पिछले कुछ सालों से गुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच ड्रीम मैच का इंतजार फैंस कर रहे हैं. 2023 के रेसलमेनिया में इनके बीच मैच होने की संभावना बनी थी लेकिन कंपनी ने प्लान में बदलाव कर दिया था. गुंथर का मेन रोस्टर करियर बहुत ही शानदार रहा है. कम समय में बड़ी सफलताएं वह अर्जित कर चुके हैं. पिछले दो सालों में कई लोगों ने तो ब्रॉक और गुंथर के बीच फ्यूचर में मैच होने की उम्मीद भी छोड़ दी थी. अब लैसनर आ गए हैं तो गुंथर के साथ उनकी टक्कर तो बनती है. ट्रिपल एच को जरूर इस मुकाबले को जल्द से जल्द बुक करने के बारे में सोचना चाहिए.
ये भी पढ़ें: WWE ने Brock Lesnar की वापसी को कैसे रखा सीक्रेट? Triple H के मास्टरप्लान का खुलासा