3 उभरते WWE स्टार्स जिन्हें Triple H ने 2026 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाकर तोहफा देना चाहिए
WWE ने 2026 को सफल बनाने के लिए जरूर कुछ बड़े प्लान बनाए होंगे. आइए आपको कुछ सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें ट्रिपल एच ने वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनाना चाहिए.

WWE Stars Big Push: WWE के लिए यह साल अभी तक बहुत ही बढ़िया रहा है. कंपनी को हर विभाग में सफलता मिली है. ट्रिपल एच ने कुछ नई डील के साथ बिजनेस को भी आगे बढ़ाया है. स्टार्स को भी उनकी क्षमता के अनुसार पुश दिया गया है. रोस्टर में इस समय कई टैलेंटेड रेसलर्स हैं. सभी में आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है. कुछ ऐसे भी हैं जिन्हें कंपनी फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. इनकी बुकिंग पर ध्यान देना बहुत जरूरी है. यहां हम 3 उभरते हुए स्टार्स की बात करेंगे जिन्हें ट्रिपल एच ने 2026 में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाकर उन्हें तोहफा देना चाहिए.
ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर को मेन रोस्टर में आए हुए अभी एक ही साल हुआ है. दो बार वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप हासिल कर चुके हैं. कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. अब वह पॉल हेमन गाय बनकर सैथ रॉलिंस के ग्रुप में काम कर रहे हैं. ब्रेकर ने अपनी इनर्जी और रफ्तार से सभी को हैरान किया है. रिंग में उनका सामना करना हर किसी के बस की बात नहीं है. 2026 में ट्रिपल एच ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनाना चाहिए. यह उनके करियर के लिए सही कदम रहेगा. बतौर वर्ल्ड चैंपियन ब्रेकर तगड़ा बिजनेस भी ला सकते हैं.
पेंटा
पेंटा ने इस साल की शुरुआत में WWE में डेब्यू किया था. तब से वह लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. कंपनी ने उनका डेब्यू भी शानदार अंदाज में कराया था. पेंटा रिंग में अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं. वह अपने हाई-फ्लाइंग मूव्स से सभी का दिल जीत रहे हैं. ट्रिपल एच ने उन्हें भी आगे बढ़ाना चाहिए. 2026 में पेंटा को वर्ल्ड चैंपियन जरूर बनाना चाहिए. पेंटा की फैन-फॉलोइंग बहुत ही जबरदस्त है. कंपनी को इसका भी फायदा उठाना चाहिए. WWE में पेंटा वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं.
ये भी पढ़ें:-3 फेमस स्टार्स जिन्हें Triple H ने WWE से दूसरी बार निकाल कर बहुत बड़ी मुसीबत मोल ले ली है
एलए नाइट
पिछले कुछ सालों में एक टॉप बेबीफेस बनकर एलए नाइट सभी के सामने आए हैं. शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि उन्हें इतनी जल्द फैंस का तगड़ा समर्थन मिल जाएगा. WWE ने भी बीच-बीच में उन्हें बड़ा पुश दिया है. वह यूएस टाइटल भी जीत चुके हैं. अब उनकी बारी वर्ल्ड चैंपियन बनने की है. 2026 में ट्रिपल एच ने उन्हें वर्ल्ड चैंपियन बनाकर खास तोहफा देना चाहिए. नाइट बतौर चैंपियन अच्छा काम कर कंपनी को फायदा पहुंचा सकते हैं. यह चीज नाइट के करियर के लिए भी बढ़िया रहेगी.
ये भी पढ़ें:-3 बड़ी चीजें जिनके होने से WWE Wrestlepalooza 2025 हमेशा के लिए यादगार बन सकता है