3 दमदार सुपरस्टार्स जो WWE में द बीस्ट Brock Lesnar को रिटायर कर सकते हैं
WWE दिग्गज ब्रॉक लैसनर अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. बहुत जल्द वह रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे. कुछ स्टार्स हैं जिनके साथ उनका अंतिम मैच हो सकता है.
Brock Lesnar: WWE में ब्रॉक लैसनर का बहुत बड़ा नाम है. कई सालों से वह यहां पर काम कर रहे हैं. पार्ट टाइमर होने के बावजूद उन्हें कंपनी द्वारा सबसे ज्यादा पैसा दिया जाता है. इससे आप उनकी लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते हैं. लैसनर 48 साल के हो चुके हैं. वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. बहुत जल्द वह रिटायरमेंट मैच का ऐलान कर सकते हैं. द बीस्ट को रिटायर करना किसी भी स्टार के लिए खास उपलब्धि होगी. यहां हम आपको WWE के तीन फेमस स्टार्स के बारे में बताएंगे जो लैसनर को रिटायर कर सकते हैं.
गुंथर
फैंस WWE रिंग में गुंथर और ब्रॉक लैसनर के बीच मैच की उम्मीद लगाकर बैठे हुए हैं. कुछ साल पहले इनके बीच मुकाबला होने वाला था लेकिन कंपनी को प्लान में बदलाव करना पड़ा. गुंथर भी अब WWE के टॉप स्टार्स में से एक बन गए हैं. हाल ही में उन्होंने दिग्गज गोल्डबर्ग के साथ उनका रिटायरमेंट मैच लड़ा था. लैसनर को रिटायर करने के लिए द रिंग जनरल अच्छे ऑप्शन साबित हो सकते हैं. गुंथर को यह मौका कंपनी ने फ्यूचर में जरूर देना चाहिए. सबसे बड़ी बात है कि इससे गुंथर को काफी फायदा होगा. वह अपने करियर में एक और बड़ा कारनामा नाम कर सकते हैं.
रोमन रेंस
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. इनके बीच कई ऐतिहासिक मुकाबले हो चुके हैं. रेसलमेनिया के मेन इवेंट में भी दोनों की टक्कर हो चुकी है. हाल ही में एक इंटरव्यू में रेंस ने लैसनर को अपने करियर का सबसे बेस्ट विरोधी बताया था. उन्होंने ब्रॉक को अपनी सफलता का क्रेडिट दिया था. द बीस्ट को रिटायर करने का मौका रेंस को भी दिया जा सकता है. दोनों के बीच एक अंतिम मैच का प्लान आगे जाकर कंपनी द्वारा किया जाना चाहिए. इनके बीच मुकाबले से WWE को भी हमेशा की तरह तगड़ा फायदा होगा. द बीस्ट को रिटायर कर रोमन अपने करियर में एक और उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.
ड्रू मैकइंटायर
साल 2020 में हुए रॉयल रंबल मैच में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को क्लेमोर किक मारकर एलिमिनेट किया था. यह मोमेंट WWE यूनिवर्स के लिए बहुत खास था. इसके बाद WrestleMania में मैकइंटायर ने लैसनर को हराकर अपने करियर में पहली बार WWE चैंपियनशिप जीती थी. मैकइंटायर ने वहां से कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज वह WWE के टॉप स्टार बन चुके हैं. द बीस्ट को रिटायर करने का मौका मैकइंटायर को देना भी बनता है. लैसनर के खिलाफ एक और मैच ड्रू डिजर्व करते हैं. WWE को इस बारे में जरूर सोचना चाहिए. मैकइंटायर बहुत बढ़िया ऑप्शन द बीस्ट को रिटायर करने के लिए हैं.
ये भी पढ़ें:-3 फेमस सुपरस्टार्स जिन्हें Cody Rhodes के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच जरूर मिलना चाहिए