WWE के 3 खूंखार रेसलर्स जो Roman Reigns को रिटायर कर सकते हैं
आने वाले कुछ सालों में रोमन रेंस WWE से रिटायर होने का ऐलान कर सकते हैं. रेंस खुद कई बार इस बात को कह चुके हैं. जानिए उन्हें कौन रिटायर कर सकता है.

WWE: रोमन रेंस WWE के बड़े स्टार बन चुके हैं. पिछले पांच साल उनके लिए जबरदस्त रहे. 2020 में उन्होंने हील टर्न लिया और इसके बाद उनकी किस्मत बदल गई. पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए थे. रेंस 1316 दिन तक चैंपियन रहे. रेसलमेनिया 40 में कोडी रोड्स ने उनकी बादशाहत खत्म की. खैर रेंस कई बार इंटरव्यू में कह चुके हैं कि वह आने वाले कुछ सालों में रेसलिंग को अलविदा कह देंगे. रेंस अपने परिवार को आगे जाकर समय देना चाहते हैं. यहां हम आपको WWE के तीन खूंखार रेसलर्स के बारे में बताएंगे जो रेंस को रिटायर कर सकते हैं.
जेकब फाटू को मिलना चाहिए मौका
जून, 2024 में जेकब फाटू ने WWE में अपना डेब्यू किया था. इसके बाद से वह छा गए हैं. रिंग में उनकी ताकत देखकर सभी हैरानी में पड़ जाते हैं. ब्लडलाइन की स्टोरी उनकी वजह से ही काफी रोमांचक रही. कंपनी ने फाटू को धीरे-धीरे पुश देना शुरू कर दिया है. रेसलमेनिया 41 में फाटू ने यूएस चैंपियनशिप अपने नाम की.
फाटू और रोमन रेंस के बीच ड्रीम मुकाबले का भी फैंस इंतजार कर रहे हैं. फ्यूचर में इस मैच का होना पक्का है. रोमन को रिटायर करने के लिए फाटू सबसे सही रेसलर हो सकते हैं. इस काम की वजह से जेकब का करियर भी उड़ान भर सकता है. कंपनी उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. WWE ने जरूर फाटू को मौका देना चाहिए.
ब्रॉन ब्रेकर का फ्यूचर काफी शानदार है
ब्रॉन ब्रेकर अपनी रफ्तार से पूरी दुनिया को बता चुके हैं कि वह WWE के बड़े स्टार बन सकते हैं. मेन रोस्टर में अभी तक उनका करियर शानदार रहा है. दो बार उन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीती. अब तो उन्हें सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के साथ काम करने का मौका भी मिल रहा है. ब्रेकर भी रोमन रेंस को रिटायर कर सकते हैं.
रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में ब्रेकर ने रेंस को दो स्पीयर लगाए थे. इसके जरिए कंपनी ने दोनों के बीच फ्यूचर में मैच के बीज बो दिए हैं. ब्रेकर अगर रोमन को रिटायर करते हैं तो फिर उनका भविष्य शानदार रहेगा. रोमन के खिलाफ लड़ना ब्रेकर के लिए सौभाग्य की बात होगी. कंपनी जरूर इस प्लान के तहत भविष्य में जा सकती है.
ब्रॉन्सन रीड कहर बरपा सकते हैं
ब्रॉन्सन रीड भी रोमन रेंस को रिटायर करने के लिए बढ़िया ऑप्शन हैं. 2024 में रीड की सैथ रॉलिंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ राइवलरी जबरदस्त रही थी. एकदम से खतरनाक मॉन्स्टर बनकर सामने वह आए. WWE ने यह साफ कर दिया है कि रीड को आगे पुश दिया जाएगा. इस कारण से ही उन्हें सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के ग्रुप में शामिल किया गया है.
रोमन रेंस और ब्रॉन्सन रीड की टक्कर होगी तो काफी मजा आएगा. कहीं ना कहीं यह चीज रीड के फ्यूचर के लिए बेस्ट होगी. रीड खुद चाहते होंगे कि वह रोमन को फ्यूचर में रिटायर करें. कंपनी ने इस प्लान के बारे में जरूर सोचना चाहिए. रेंस की वजह से रीड का करियर सातवें आसमान पर पहुंच सकता है.
ये भी पढ़ें- WWE में CM Punk के बड़े मैच का ऐलान, 2 स्टार्स से होगी टक्कर, चैंपियन बनने का सुनहरा मौका