WWE के 3 फेमस स्टार्स जो The Rock को रिटायर कर सकते हैं
आने वाले कुछ महीनों में द रॉक WWE से रिटायर होने का ऐलान शायद कर देंगे. कुछ स्टार्स हैं जिनके साथ उनका अंतिम मैच हो सकता है.
The Rock: WWE में द रॉक का नाम बहुत ऊंचा है. फैंस उन्हें बहुत प्यार करते हैं. जब भी वह रिंग में आते हैं तब इनर्जी आ जाती है. रॉक हॉलीवुड में भी अपना कदम टॉप पर रख चुके हैं. रॉक ने पिछले साल रेसलमेनिया में टैग टीम मैच लड़ा था. वह अपने रेसलिंग करियर के अंतिम दौर में हैं. 53 साल का यह दिग्गज कभी भी रिटायरमेंट मैच का ऐलान कर सकता है. रॉक को जो भी रिटायर करेगा उसके लिए वह बहुत बड़ा सम्मान होगा. यहां हम आपको WWE के तीन फेमस स्टार्स के बारे में बताएंगे जो द ग्रेट वन को रिटायर कर सकते हैं.
रोमन रेंस
अगस्त, 2020 में रोमन रेंस ने हील टर्न लिया था. उनके साथ पॉल हेमन भी आ गए थे. इसके बाद रेंस ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और खूब सफलता हासिल की. 1316 दिन तक वह चैंपियन रहे. उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा. इस दौरान उन्होंने कई दिग्गजों को मात दी. फैंस कई सालों से रोमन और द रॉक के बीच ड्रीम मैच का इंतजार भी कर रहे हैं. पिछले साल यह मुकाबला होने वाला था लेकिन कंपनी को प्लान में बदलाव करना पड़ा. रॉक को अगर रेंस रिटायर करते हैं तो यह बहुत बड़ी बात होगी. WWE को रेंस को यह सौभाग्य जरूर देना चाहिए. कंपनी के इस कदम से फैंस भी जरूर खुश होंगे.
कोडी रोड्स
पिछले साल रेसलमेनिया 41 नाइट-1 में द रॉक और रोमन रेंस ने सैथ रॉलिंस और कोडी रोड्स को हराया था. रोड्स और रॉक की राइवलरी अभी तक गजब की रही है. इनके बीच सिंगल्स मैच का इंतजार भी फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. WWE ने जरूर इनके लिए तगड़ा प्लान बनाया होगा. रॉक भी कई बार कोडी के खिलाफ मैच के संकेत दे चुके हैं. रॉक अगर अपना रिटायरमेंट मैच कोडी के खिलाफ लड़ेंगे तो यह अच्छी बात होगी. खासतौर पर कोडी का करियर इससे और शानदार हो जाएगा. कोडी का रॉक के खिलाफ मैच बनता भी है. अभी तक जिस अंदाज में इनकी दुश्मनी रही है वह काबिलेतारीफ है.
ड्रू मैकइंटायर
ड्रू मैकइंटायर भी अब WWE के बड़े स्टार बन चुके हैं. 2020 में मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी. इसके बाद से मैकइंटायर का करियर शानदार हो गया है. द रॉक भी उन्हें काफी मानते हैं. पिछले साल रॉक ने ही ड्रू को नया कॉन्ट्रैक्ट गजब के अंदाज में पेश किया था. रॉक और मैकइंटायर के बीच भी ड्रीम मैच सभी देखना चाहते हैं. WWE द्वारा ड्रू को भी रॉक को रिटायर करने का मौका दिया जा सकता है. मैकइंटायर इस चीज को डिजर्व करते हैं.
The Rock confirms that Drew McIntyre has signed a new WWE contract 🙌 pic.twitter.com/7IO1m2Ykwc
— WrestlingWorldCC (@WrestlingWCC) April 28, 2024
ये भी पढ़ें: John Cena को उनके पुराने दुश्मन ने WWE में एक अंतिम मैच के लिए ललकारा, कंपनी से की बड़ी मांग