3 स्टार्स जिनके साथ मौजूदा यूएस चैंपियन Jacob Fatu का WWE में अगला मैच हो सकता है
WWE WrestleMania 41 में जैकब फाटू ने चैंपियन बनकर लंबी छलांग लगाई है. जानिए अब उनका अगला मैच किसके साथ हो सकता है.
Raw: WWE WrestleMania 41 में जैकब फाटू ने बड़ी सफलता हासिल की. उन्होंने एलए नाइट को हराकर पहली बार यूएस चैंपियनशिप जीती. पहले ही मेनिया मैच में फाटू ने बड़ा कारनामा कर दिया. पिछले साल जून में डेब्यू के बाद से अभी तक जैकब अजेय रहे हैं. WWE ने भी उनकी बुकिंग पर खूब ध्यान दिया है.
खैर अब फाटू के टाइटल रन पर फैंस की नजरें रहेंगी. साथ ही साथ उन्हें चुनौती देने वाले रेसलर्स पर भी सभी का ध्यान रहेगा. WWE ने उनके लिए जरूर शानदार योजना तैयार की होगी. यहां हम 3 स्टार्स के बारे में बात करेंगे जिनके साथ मौजूदा यूएस चैंपियन का WWE में अगला मैच हो सकता है.
एलए नाइट के साथ हो सकता है मुकाबला
एलए नाइट ने पिछले साल समरस्लैम में लोगन पॉल को हराकर सबसे पहले यूएस चैंपियनशिप जीती. इसके बाद सर्वाइवर सीरीज में शिंश्के नाकामुरा ने उन्हें हराकर उनका टाइटल रन खत्म किया था. 7 मार्च, 2025 को SmackDown में नाइट ने नाकामुरा को हराकर फिर से चैंपियनशिप जीत ली. इस बार उनका टाइटल रन सिर्फ 43 दिन ही चल पाया. जैकब फाटू ने रेसलमेनिया 41 में उन्हें हरा दिया है.
नाइट इतनी जल्दी शायद फाटू का पीछा नहीं छोड़ेंगे. वह रीमैच की मांग कर सकते हैं. इसके बाद दोनों के बीच SmackDown के किसी एपिसोड में मैच तय किया जा सकता है. इसके अलावा 10 मई को होने वाल बैकलैश में भी दोनों के बीच मुकाबला बुक किया जा सकता है.
जिमी उसो दे सकते हैं चुनौती
जिमी उसो भी कुछ महीनों से यूएस चैंपियनशिप के ऊपर अपनी नजरें गड़ा कर बैठे हैं. हालांकि, अभी तक उन्हें मौका नहीं मिल पाया है. ब्लडलाइन की स्टोरी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है. जिमी और फाटू का इतिहास भी तगड़ा रहा है. जिमी मौजूदा समय में किसी स्टोरी में शामिल नहीं है. उन्हें WWE द्वारा आगे बढ़ाया जा सकता है.
हाल ही में जिमी उसो और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जैकब फाटू और टामा टोंगा को कड़ी टक्कर दी थी. जिमी का अब फाटू के खिलाफ जाना बनता भी है. दोनों के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए तगड़ा मैच हो सकता है. WWE रिंग में फाटू का अगला मैच जिमी के साथ प्रशंसकों को देखने को मिल सकता है.
ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथ हो सकता है मैच
पिछले कुछ महीनों से ब्रॉन स्ट्रोमैन भी यूएस चैंपियनशिप की दौड़ में शामिल हैं. रेसलमेनिया 41 के मैच कार्ड में उन्हें जगह नहीं मिल पाई. यूएस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में उन्हें फाटू के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. फाटू और स्ट्रोमैन लंबे समय से दुश्मनी में उलझे हुए हैं.
बैकलैश 2025 में फाटू और स्ट्रोमैन के बीच यूएस चैंपियनशिप के लिए मैच हो सकता है. एलए नाइट की वजह से ट्रिपल थ्रेट मैच भी इसे कंपनी द्वारा बनाया जा सकता है. ऐसा हुआ तो फिर दर्शकों को एक्शन से भरपूर तगड़ा मैच देखने को मिलेगा. वैसे अगर फाटू और स्ट्रोमैन के बीच सिंगल्स हुआ तो यह कदम कंपनी का सबसे बढ़िया रहेगा.
ये भी पढ़ें- पहलगाम हमले पर भारतीय WWE दिग्गज The Great Khali का खौला खून, बड़े कदम उठाने की मांग कर दी हिदायत