WWE: WWE द्वारा रेसलर्स को रिलीज किया जाना अब आम बात हो गई है. आए दिन कोई ना कोई चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है. कंपनी ने इस साल अभी तक 15 से ज्यादा स्टार्स को बाहर का रास्ता दिखाया है, जिसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन और डकोटा कोई जैसे बड़े नाम शामिल हैं. पिछले साल भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला था.
आप सभी जानते AEW आमतौर पर रिलीज हुए WWE स्टार्स से संपर्क करता है. WWE के कई बड़े नाम अब AEW का हिस्सा हैं. टोनी खान अभी भी कुछ और सुपरस्टार्स को अपनी कंपनी में लाने के बारे में सोच रहे होंगे. यहां हम WWE से निकाले गए तीन रेसलर्स के बारे में बात करेंगे जो बहुत जल्द AEW में डेब्यू कर सरप्राइज दे सकते हैं.
ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE ने 2 मई, 2025 को ब्रॉन स्ट्रोमैन को रिलीज कर चौंका दिया था. उन्हें दूसरी बार कंपनी ने बाहर निकाला. 2021 में इससे पहले उन्हें रिलीज किया गया था. स्ट्रोमैन कंपनी में अच्छा काम कर रहे थे. उन्हें अचानक रिलीज किया जाना किसी को समझ नहीं आया. खबर सुनने के बाद सभी हैरानी में पड़ गए थे.
रेसलिंग की दुनिया में ब्रॉन स्ट्रोमैन का बड़ा नाम है. उन्हें 10 साल से ज्यादा का अनुभव है. कोई भी कंपनी उन्हें बढ़िया ऑफर दे सकती है. टोनी खान की नजरें उनके ऊपर जरूर होंगी. स्ट्रोमैन भी AEW में अब जाना चाहते होंगे. वहां पर उन्हें अच्छा पैसा दिया जा सकता है. साथ ही साथ स्ट्रोमैन को शुरुआत से ही बड़ा पुश मिल सकता है.
डकोटा काई
डकोटा कोई को भी मई, 2025 में WWE ने रिलीज किया था. काई ने पिछले कुछ सालों में कंपनी में बढ़िया काम किया था. ऐसा लग रहा था कि बहुत जल्द वह विमेंस वर्ल्ड चैंपियन बनेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कंपनी ने उन्हें बाहर निकाल कर सभी को हैरान कर दिया.
काई को हमेशा रेसलिंग जगत से तारीफ मिली है. उनके पास अनुभव की कोई कमी नहीं है. बहुत जल्द वह भी AEW का हिस्सा बन सकती हैं. वहां पर उनके पास आगे बढ़ने का बड़ा मौका होगा. टोनी खान जरूर काई को AEW में लाने को लेकर विचार कर रहे होंगे.
जिंदर महल
2024 में WWE ने जिंदर महल को रिलीज किया था. WWE ने उन्हें लेकर भी बड़ा कदम उठाकर सभी को चौंका दिया. WWE में महल कई उपलब्धियां हासिल कर चुके हैं. मजेदार बात यह है कि WWE से जाने के बाद महल ने इंडिपेंडेंट सर्किट में अपना बड़ा नाम बना लिया है. कुछ बड़ी चैंपियनशिप भी वह प्राप्त कर चुके हैं.
महल भी बहुत जल्द AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर सकते हैं. उनका AEW में जाना बनता भी है. उन्हें वहां पर उनकी क्षमता के अनुसार बड़ा पुश और ज्यादा पैसा दिया जा सकता है. टोनी खान के कंपनी में महल सफलता के झंडे गाड़ सकते हैं. यह कदम उनके रेसलिंग करियर के लिए भी बेहतरीन होगा.
ये भी पढ़िए- 3 स्टार्स जिनका WWE Money in the Bank 2025 में हार के बाद करियर खतरे में पड़ सकता है