3 WWE स्टार्स जिन्हें Triple H ने 2025 में वर्ल्ड चैंपियन नहीं बनाया तो उनका करियर हो सकता है बर्बाद
WWE में मौजूदा समय में कई ऐसे स्टार्स हैं जिन्हें बड़े पुश की सख्त जरूरत है. अगर इन्हें आगे नहीं बढ़ाया गया तो फिर फैंस का गुस्सा फूट सकता है.

WWE: WWE में ट्रिपल एच के एरा में काफी बदलाव देखने को मिले हैं. कुछ स्टार्स को आगे बढ़ाया गया है और नई स्टोरीलाइन पर काम किया गया. WWE ने अब अपना फोकस यूएस से बाहर भी कर दिया है. कुछ बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट का आयोजन बाहर किया जा चुका है. रोस्टर में इस समय टैलेंट की बिल्कुल भी कमी नहीं है. आगे बढ़ने की होड़ लगी हुई है. हालांकि, कुछ रेसलर्स ऐसे हैं जिन्हें इस साल पुश देना जरूरी है. कुछ स्टार्स तो वर्ल्ड चैंपियन बनना डिजर्व करते हैं. यहां हम आपको तीन स्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें ट्रिपल एच ने 2025 में वर्ल्ड चैंपियन बनाकर तगड़ा पुश देना चाहिए.
ड्रू मैकइंटायर
2020 में ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी. तब से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कंपनी के टॉप स्टार बन गए हैं. पिछले कुछ सालों में तो उनका कद और ऊंचा हो गया है. WWE ने भी उन्हें तगड़ा कॉन्ट्रैक्ट पिछले साल दिया था. मैकइंटायर के काम के हिसाब से देखा जाए तो वह इस साल वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतना डिजर्व करते हैं.
पिछले साल रेसलमेनिया 41 में मैकइंटायर ने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती थी. हालांकि, वह कुछ ही देर तक चैंपियन रह पाए थे. डेमियन प्रीस्ट ने उनके ऊपर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन कर दिया था. ट्रिपल एच ने अब मैकइंटायर के ऊपर ध्यान देना चाहिए. उन्हें वर्ल्ड टाइटल से नवाजा जाना अब काफी जरूरी हो गया है.
एजे स्टाइल्स
एजे स्टाइल्स भी लगातार अच्छा काम कर रहे हैं. हालांकि, कई सालों से वह वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं. अनुभव और कला के मामले में स्टाइल्स बहुत आगे हैं. WWE में आने से पहले ही रेसलिंग में उनका बड़ा नाम था. एजे कई सालों से चैंपियनशिप पाने के लिए तरस रहे हैं. अब समय आ गया है कि ट्रिपल एच ने उन्हें ईनाम देना चाहिए.
स्टाइल्स कह चुके हैं कि वह अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं. वह कभी भी अपने रिटायरमेंट मैच ऐलान कर सकते हैं. इससे पहले जरूर उनका एक चैंपियनशिप रन तो बनता है. द गेम को इसके बारे में सोचना चाहिए. मौजूदा समय में उन्हें एक तगड़े पुश की जरूरत भी है.
केविन ओवेंस
केविन ओवेंस गर्दन की इंजरी के कारण एक्शन से बाहर चल रहे हैं लेकिन जल्द ही वह वापसी कर लेंगे. ओवेंस के काम की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. पिछले साल सितंबर में उन्होंने हील टर्न लिया था. इसके बाद उनके काम में और ज्यादा निखार आ गया. कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन और रैंडी ऑर्टन के साथ उनकी राइवलरी ने सभी का दिल जीत लिया.
ओवेंस भी वर्ल्ड टाइटल हासिल करने के पूरे हकदार हैं. अपने इन-रिंग एक्शन से हमेशा उन्होंने सभी को प्रभावित किया है. ट्रिपल एच को उनके लिए तगड़ा प्लान बनाना चाहिए. वापसी के बाद ओवेंस अगर वर्ल्ड चैंपियन बनते हैं तो उनका करियर और चमक सकता है. वैसे भी ओवेंस को WWE में वर्ल्ड चैंपियन ना बने हुए लंबा समय हो गया है.
ये भी पढ़ें:-Goldberg के बाद 3 दिग्गज जो WWE में वापस आकर अंतिम मैच लड़ सकते हैं