30 साल से कम उम्र के 3 फेमस स्टार्स जो जल्द WWE WrestleMania का मेन इवेंट कर बड़ा कारनामा कर सकते हैं
WWE में मौजूदा समय में कुछ युवा स्टार्स हैं जो जबरदस्त काम कर रहे हैं. कंपनी इन्हें पुश भी दे रही है. इनमें से कई को बहुत जल्द WrestleMania का मेन इवेंट करने का मौका दिया जा सकता है.
WWE Stars: WWE रोस्टर में इस समय काफी टैलेंटेड रेसलर्स हैं. 30 साल से कम उम्र के बेहतरीन स्टार्स भरे पड़े हैं. Raw, SmackDown और NXT में युवा प्रतिभा की बिल्कुल भी कमी नहीं है. कंपनी कुछ को फ्यूचर स्टार रूप में देख रही है. एक रेसलर अपने आपको तब सफल मानता है जब वह WrestleMania का मेन इवेंट कर लेता है क्योंकि यह कंपनी का सबसे बड़ा शो है. इसके बाद तो किसी का भी करियर चमक जाता है. इस आर्टिकल में हम 30 साल से कम उम्र के तीन फेमस सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो जल्द WrestleMania का मेन इवेंट कर बड़ा कारनामा कर सकते हैं.
रिया रिप्ली
रिया रिप्ली विमेंस डिवीजन में अपना बड़ा नाम बना चुकी हैं. अभी वह 28 साल की हैं. पिछले कुछ साल उनके लिए बेहतरीन रहे हैं. आप यकीन नहीं करेंगे लेकिन विमेंस डिवीजन में सबसे ज्यादा सैलरी उन्हें दी जाती है. रिप्ली ने हर रोल में अपनी चमक दिखाई है. बतौर फेस उन्हें काफी पसंद किया जाता है. रिप्ली कुछ प्रीमियम लाइव इवेंट के मेन इवेंट का हिस्सा बन चुकी हैं. WrestleMania में भी उनके बड़े मुकाबले हो चुके हैं. उनकी इन-रिंग क्षमता इतनी तगड़ी है कि बहुत जल्द उन्हें WrestleMania का मेन इवेंट करने का मौका जरूर मिल जाएगा. वह इस चीज को डिजर्व भी करती हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE दिग्गज Paul Heyman ने की भविष्यवाणी, ऑस्ट्रेलिया में टूटेगा मौजूदा चैंपियन का घमंड
ब्रॉन ब्रेकर
ब्रॉन ब्रेकर 27 साल के हैं. आने वाले कुछ सालों में उनका WrestleMania का मेन इवेंट करना पक्का है. कंपनी ने पहले ही बता दिया है कि उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देखा जा रहा है. इस वजह से ही उन्हें पॉल हेमन गाय भी बना दिया गया है. मेन रोस्टर में आए हुए ब्रेकर को ज्यादा समय नहीं हुआ है लेकिन उन्होंने जबरदस्त छाप छोड़कर अपनी काबिलियत दिखा दी है. आने वाले समय में वह कई दिग्गजों के रिकॉर्ड्स को तोड़ते हुए नज़र आएंगे. ट्रिपल एच और पूरे WWE को उनसे बहुत उम्मीदें हैं.
डॉमिनिक मिस्टीरियो
WWE मेन रोस्टर में बतौर हील डॉमिनिक मिस्टीरियो ने अपनी साख काफी ऊंची कर ली है. कुछ साल पहले उन्होंने जजमेंट डे ग्रुप ज्वाइन किया था और इसके बाद तो उनकी किस्मत ही बदल गई. रेसलमेनिया 41 में वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बने. मिस्टीरियो अभी 28 साल के हैं. बहुत जल्द उन्हें WrestleMania का मेन इवेंट करने का मौका मिलना तय है. हील के रूप में उन्होंने जो काम किया है उसकी बहुत तारीफ की जाती है. ट्रिपल एच भी उनके सपोर्ट में हैं. आने वाले समय में वह वर्ल्ड चैंपियन भी जरूर बनेंगे.
ये भी पढ़ें:-WWE के सबसे बड़े हील की चमकेगी किस्मत, John Cena के खिलाफ मिलेगा ब्लॉकबस्टर मुकाबला!