AEW से WWE में आए 3 रेसलर्स जिन्हें अब Triple H ने बड़ा पुश देकर फैंस को खुश करना चाहिए
WWE रोस्टर में मौजूदा समय में कुछ AEW से आए ऐसे रेसलर्स हैं जिन्हें पुश देना चाहिए. ट्रिपल एच ने ऐसा नहीं किया तो आगे जाकर नुकसान हो सकता है.

Triple H: WWE रोस्टर में मौजूदा समय में कुछ ऐसे रेसलर्स हैं जो AEW में काम कर चुके हैं. इनमें से कई ने पहले भी WWE में काम किया था. हर कोई WWE में ही अपना बड़ा नाम बनाना चाहता है क्योंकि खेल मनोरंजन की यह सबसे बड़ी कंपनी है. रोस्टर में टैलेंटेड स्टार्स की कमी नहीं है. क्रिएटिव टीम को भी बहुत दिमाग लगाना पड़ रहा है. ट्रिपल एच की सबसे बड़ी टेंशन बुकिंग है. इसे लेकर कई बार उन्हें आरोपों को सामना भी करना पड़ा है. खैर यहां हम आपको AEW से WWE में आए उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अब द गेम ने बड़ा पुश देकर फैंस को खुश करना चाहिए.
रुसेव
रुसेव का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है. WWE में उन्होंने पहले जबरदस्त काम किया. इसके बाद 2020 में उन्होंने AEW में कदम रखा. 2025 की शुरुआत में उन्होंने AEW छोड़ दिया. WrestleMania 41 के बाद WWE में एक बार फिर रुसेव ने एंट्री की. वह इस बार नए अंदाज में आए हैं. उन्होंने शुरू में ही Raw रोस्टर को चुनौती दे दी थी. रुसेव की बुकिंग अभी तक ट्रिपल एच ने कुछ खास नहीं की है. इस बात से फैंस भी हैरान हैं. रुसेव जैसे तगड़े स्टार के ऊपर ध्यान ना देना गलत बात है. अब समय आ गया है कि द गेम ने रुसेव को बड़ा पुश देना चाहिए. अगर रुसेव का हाल ऐसा ही चलता रहा तो फिर आगे जाकर नुकसान हो सकता है.
जेड कार्गिल
जेड कार्गिल ने 2020 से 2023 तक AEW में काम किया. अपने मजबूत शरीर और तगड़ी ताकत के बदौलत बहुत जल्दी वह रेसलिंग वर्ल्ड में छा गई थीं. इस वजह से ही WWE ने भी उनकी तरफ ध्यान दिया. सितंबर, 2023 में WWE ने बताया कि कार्गिल ने उनके साथ बड़ी डील साइन कर दी है. तब से कार्गिल अपना जलवा दिखा रही हैं. कार्गिल को अभी तक बड़ा पुश ट्रिपल एच ने नहीं दिया है. ऐसा लगा था कि SummerSlam 2025 में कार्गिल विमेंस चैंपियन बनेंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मौजूदा समय में कार्गिल चैंपियनशिप डिजर्व करती हैं. उन्हें अब द गेम ने तगड़ा पुश देना चाहिए. वह कंपनी को अच्छा बिजनेस दे सकती हैं.
पेंटा
पेंटा ने इस साल की शुरुआत में WWE में कदम रखा था. हालांकि, इससे पहले ही वह रेसलिंग की दुनिया में अपना बड़ा नाम बना चुके थे. 2019 से 2024 तक उन्होंने AEW में काम किया. पेंटा जब WWE में आए थे तब लगा कि वह बहुत जल्द कोई ना कोई चैंपियनशिप हासिल कर लेंगे लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. अब तो वह धीरे-धीरे अपनी चमक भी खो रहे हैं. पेंटा रिंग में अपनी काबिलियत दिखा चुके हैं. सबसे बड़ी बात है कि फैंस का उन्हें जबरदस्त समर्थन मिलता है. ट्रिपल एच को अब पेंटा के ऊपर खास ध्यान देकर उन्हें आगे बढ़ाना चाहिए.
ये भी पढ़ें: WWE में पूर्व ट्राइबल चीफ की बादशाहत कौन करेगा खत्म? हुई बड़ी भविष्यवाणी