3 सुपरस्टार्स जो WWE के नए वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन Jey Uso के पहले दुश्मन बन सकते हैं
WWE WrestleMania 41 में बड़ी जीत दर्ज कर जे उसो चैंपियन बन गए हैं. जानिए अब उन्हें कौन चुनौती दे सकता है.
WWE: WWE WrestleMania 41 में जे उसो का जलवा दिखा. उन्होंने गंथर को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप अपने नाम की. जे ने अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड खिताब हासिल कर इतिहास रचा. WWE ने उन्हें उनकी मेहनत का खास अंदाज में फल दिया. फैंस का भी अभी तक जे को भरपूर समर्थन मिला है. Raw के एपिसोड में उन्होंने सभी का धन्यवाद किया. इस दौरान सैमी जेन और जिमी उसो भी वहां पर मौजूद थे.
खैर प्रशंसकों के मन में एक ही सवाल है कि चैंपियन के रूप में जे उसो का पहला प्रतिद्वंदी कौन होगा. Raw के आने वाले एपिसोड में इस चीज का खुलासा हो सकता है. यहां हम तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो जे को अगली चुनौती दे सकते हैं.
लोगन पॉल दे सकते हैं जे उसो को चुनौती
पिछले साल रेसलमेनिया के बाद लोगन पॉल को कोडी रोड्स के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच मिला था. हालांकि, वह चैंपियन बनने में सफल नहीं रहे. इस बार उनकी बुकिंग वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए की जा सकती है. वह जे को अच्छी चुनौती दे सकते हैं. लोगन एक अच्छे हील हैं तो उनकी वजह से जे को मोमेंटम मिल सकता है.
मजेदार बात यह है कि Raw के आगामी एपिसोड में लोगन पॉल आने वाले हैं. ऐसा लग रहा है कि रिंग में एंट्री के बाद वह लोगन पॉल को चुनौती दे सकते हैं. वैसे WWE का यह सही कदम होगा. दोनों के बीच अच्छी दुश्मनी हो सकती है. जे को भी इससे काफी फायदा मिलेगा.
सैमी जेन ले सकते हैं हील टर्न
सैमी जेन ने पिछले हफ्ते Raw में वापसी की. सैमी को मौजूदा समय में हील टर्न लेने की सख्त जरूरत है. सैमी यह कदम जे उसो के खिलाफ उठा सकते हैं. इन दनों का इतिहास और कहानी एक-दूसरे से खूब अंदाज में जुड़ी है. दोनों ब्लडलाइन का हिस्सा थे. इनके पुराने कई मसले स्टोरी को दिलचस्प बना सकते हैं. सैमी को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को लक्ष्य बनाना चाहिए.
सैमी ज़ेन और जे उसो के बीच पहले प्यार भी रहा है और नफरत भी. कंपनी को इनकी स्टोरी बिल्ड करने में ज्यादा दिमाग नहीं लगाना पड़ेगा. दोनों के पास कहने और करने के लिए बहुत कुछ है. सैमी और जे के बीच दुश्मनी होता है तो फिर इसे WWE का सही कदम कहा जा सकता है.
ये भी पढ़ें: WWE SmackDown में टाइटल गंवाने के बाद फेमस स्टार ने कहा अलविदा, खतरे में रेसलिंग करियर, Triple H का नहीं मिला साथ!
जे उसो के खिलाफ जा सकते हैं सैथ रॉलिंस
रेसलमेनिया 41 में पॉल हेमन ने रोमन रेंस और सीएम पंक को धोखा देकर सैथ रॉलिंस का साथ दिया. Raw में रॉलिंस और हेमन साथ आ गए. इन दोनों के साथ ब्रॉन ब्रेकर भी जुड़ गए हैं. रॉलिंस रेड ब्रांड के नंबर वन हील बन चुके हैं तो उनका वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जाना बनता है.
रॉलिंस पहले वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके हैं. WWE द्वारा जे को कुछ समय तक ही चैंपियन बनाया जाएगा. इसके बाद रॉलिंस नए चैंपियन बन सकते हैं. रॉलिंस और जे का इतिहास भी पुराना रहा है. इस लिहाज से दोनों की दुश्मनी काफी मजेदार हो सकती है.
ये भी पढ़ें: WWE ने Seth Rollins-Paul Heyman के खतरनाक ग्रुप का किया नामकरण, सुनकर आपके भी छूट जाएंगे पसीने