---Advertisement---

WWE

3 स्टार्स जो WWE WrestleMania 41 में होने वाले John Cena vs Cody Rhodes चैंपियनशिप मैच में आकर खलबली मचा सकते हैं

WWE WrestleMania 41 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच में कुछ रेसलर्स आकर अपना दम दिखा सकते हैं. ऐसा होने पर पलड़ा किसी का भी भारी हो सकता है.

WWE

WrestleMania: WWE WrestleMania 41 में इस बार सबसे बड़ा मैच जॉन सीना और कोडी रोड्स का होने वाला है. दोनों के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए टक्कर होगी. नाईट-2 के मेन इवेंट में यह मैच तय किया गया है. WWE Elimination Chamber 2025 में सीना ने हील टर्न लेकर सभी को चौंका दिया था. सीना अपने करियर में 17वीं बार वर्ल्ड खिताब जीतने का ख्वाब देख रहे हैं. कोडी कह चुके हैं कि वह जॉन को करारी हार देने के लिए तैयार हैं. एक बात निश्चित है कि मुकाबले में काफी बवाल मचेगा. यहां हम आपको तीन स्टार्स के बारे में बताएंगे जो WrestleMania 41 में होने वाले सीना vs रोड्स चैंपियनशिप मैच में आकर खलबली मचा सकते हैं.

WWE लैजेंड द रॉक दे सकते हैं तोहफा

WWE Elimination Chamber 2025 में द रॉक को जॉन सीना ने अपनी आत्मा बेची थी. रॉक के कहने पर ही सीना विलन बने. हालांकि, तब से रिंग में दोबारा रॉक नहीं आए. फैंस इस बात से बहुत खफा है. ऐसा लगता है कि वह WWE WrestleMania 41 का इंतजार कर रहे हैं. द फाइनल बॉस अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप मैच में आकर कोडी पर हमला कर सकते हैं. वह अपने बल पर सीना को चैंपियन बना सकते हैं. रॉक ने पिछले साल रेसलमेनिया में भी बवाल मचाया था. इस बार भी उनके आने की पूरी संभावना है. उनके आने से कंपनी को भी फायदा होगा.

---Advertisement---

सैथ रॉलिंस सभी को चौंका सकते हैं

Not Just Football With Cam Heyward को हाल ही में सैथ रॉलिंस ने अपना इंटरव्यू दिया था. वहां पर उन्होंने कहा कि वह अपनी आत्मा बेचने के लिए तैयार हैं. उन्होंने द रॉक और जॉन सीना के साथ जाने के संकेत दिए. रेसलमेनिया 41 में होने वाले अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में रॉलिंस आकर बवाल खड़ा कर सकते हैं. वह रोड्स के ऊपर हमला कर सीना की जीत में अहम भूमिका निभा सकते हैं. नाईट-1 में रॉलिंस की टक्कर रोमन रेंस और सीएम पंक के साथ होने वाली है. वहां पर भी सभी की नजरें उनके ऊपर रहेंगी. रॉक और सीना से अगर रॉलिंस हाथ मिलाते हैं तो फिर कहानी जबरदस्त हो जाएगी. ट्रिपल एच इस तरह की खतरनाक बुकिंग कर सभी को हैरानी में डाल सकते हैं.

रैंडी ऑर्टन आकर दोस्त का साथ दे सकते हैं

रैंडी ऑर्टन ने अभी तक कोडी रोड्स का लगातार साथ दिया है. उन्होंने कहा कि वह आगे भी कोडी की जरूरत पड़ने पर मदद करेंगे. रेसलमेनिया 41 में ऑर्टन का मैच होना अब मुमकिन नहीं है. ऑर्टन अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में आकर कोडी रोड्स की मदद कर सकते हैं. यह बहुत अच्छा कदम साबित हो सकता है. इसके जरिए ऑर्टन भी रेसलमेनिया 41 का हिस्सा बन सकते हैं. आप सभी जानते हैं कि ऑर्टन का सीना और द रॉक के साथ इतिहास काफी धमाकेदार रहा है. वह इस बार कोडी के साथ मिलकर धमाल मचा सकते हैं.

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania 41 के स्टेज की तस्वीरें आईं सामने, देखकर आप हो जाएंगे खुश, बड़ा बवाल होने के मिले संकेत

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

RCB
क्रिकेट

IPL 2025 के प्लेऑफ में कैसे पहुंचेगी RCB? जानें पॉइंट्स टेबल का पूरा गणित

आईपीएल 2025 में शुक्रवार को RCB को पंजाब किंग्स के हाथों 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. टीम ने अब तक खेले 7 मैचों में से 4 में जीत हासिल की है. अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए बाकी बचे 7 में से कम से कम 4 मैच जीतने होंगे.

View All Shorts