WWE के 3 स्टार्स जो Bron Breakker के बाद Seth Rollins-Paul Heyman के ग्रुप को ज्वाइन कर तबाही मचा सकते हैं
WWE में सैथ रॉलिंस, पॉल हेमन और ब्रॉन ब्रेकर की तिकड़ी का कमाल देखने को मिलेगा. कुछ बड़े स्टार्स इनके ग्रुप को ज्वाइन कर सकते हैं.
Raw: WWE WrestleMania 41 से दर्शकों को खूब सरप्राइज मिल रहे हैं. रेसलमेनिया में पॉल हेमन ने रोमन रेंस और सीएम पंक को धोखा देकर सैथ रॉलिंस से हाथ मिलाया. रॉलिंस के नए वाइजमैन हेमन बन गए हैं. ऐसा लगता है कि यह दोनों मिलकर एक तगड़ा फैक्शन बना रहे हैं, जिसकी शुरुआत भी कर दी गई है.
Raw के एपिसोड में ब्रॉन ब्रेकर ने सीएम पंक और रोमन रेंस को बहुत ही खतरनाक स्पीयर लगाया. बाद में पता चला कि उन्होंने सैथ और हेमन को ज्वाइन कर लिया है. WWE द्वारा यह अच्छा कदम उठाया गया है. इससे आगे जाकर नई कहानियां सामने आएंगी. यहां हम WWE के तीन स्टार्स के बारे में बताएंगे जो ब्रेकर के बाद रॉलिंस-हेमन के ग्रुप को ज्वाइन कर तबाही मचा सकते हैं.
बैकी लिंच दे सकती हैं सरप्राइज
रेसलमेनिया 41 में बैकी लिंच ने शानदार वापसी की. उन्होंने लायरा वैल्कीरिया के साथ मिलकर विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की. उन्हें देखकर फैंस खुश हो गए थे. हालांकि, वह ज्यादा दिन तक चैंपियन नहीं रह पाईं. Raw के एपिसोड में लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज ने बैकी और लायरा को हराकर टाइटल दोबारा हासिल कर लिया है. बैकी और लायरा का टाइटल रन एक दिन में खत्म हो गया है.
मैच हारने के बाद बैकी ने लायरा के ऊपर हमला कर हील टर्न लिया. दोनों की दुश्मनी अब देखने को मिलेगी. बैकी अपने पति सैथ रॉलिंस के साथ आगे काम कर सकती हैं. वह पॉल हेमन और रॉलिंस के ग्रुप में शामिल होकर सभी को सरप्राइज दे सकती हैं. पहले भी इस तरह की चीजें WWE में कई बार देखी गई हैं. बैकी और सैथ को साथ काम करते हुए देखकर दर्शकों को भी बढ़िया लगेगा.
ओमोस कर सकते हैं वापसी
ओमोस की WWE में वापसी का यह सबसे बेहतरीन समय हो सकता है. वह आकर पॉल हेमन और सैथ रॉलिंस को ज्वाइन कर सकते हैं. ओमोस को WWE टीवी से गायब हुए एक साल हो गया है. इस साल की शुरुआत में उन्होंने कहा था कि वह WWE में वापसी करने वाले हैं. हालांकि, अभी तक उनका कुछ अता-पता नहीं है.
WWE द्वारा ओमोस को हेमन और रॉलिंस के साथ जोड़ा जाना चाहिए. वह विलेन के रूप में बढ़िया काम कर सकते हैं. उनकी वजह से ग्रुप को तगड़ी मजबूती मिल सकती है. WWE को इस योजना के बारे में एक बार जरूर सोचना चाहिए. उनके इस कदम से ओमोस का करियर भी संवर सकता है.
रुसेव भी उठा सकते हैं बड़ा कदम
रेसलमेनिया के बाद Raw के पहले शो में रुसेव ने WWE में वापसी की. पांच साल बाद वह वापस आए है. उन्होंने ओटिस और अकीरा टोजावा पर हमला किया. रुसेव का लुक इस बार खतरनाक लग रहा है. हील के रूप में पहले भी वह अच्छा काम कर चुके हैं. WWE के पास उनके लिए तगड़ी योजना जरूर होगी.
आने वाले कुछ हफ्तों में सैथ रॉलिंस और पॉल हेमन के ग्रुप को रुसेव ज्वाइन कर सकते हैं. इस कदम के जरिए रुसेव को आगे बढ़ाया जा सकता है. वैसे भी WWE में रुसेव को हील के तौर पर ही ज्यादा सफलता मिली है. हेमन द्वारा ग्रुप को और मजबूत करने लिए रूसेव को लाया जा सकता है.
ये भी पढ़ें- WWE के 3 फेमस स्टार्स जो विलन John Cena के अनडिस्प्यूटेड चैंपियनशिप रन का अंत कर सकते हैं