---Advertisement---

 
WWE

3 सुपरस्टार्स जो WWE SummerSlam 2025 से पहले रिंग में वापसी कर खलबली मचा सकते हैं

WWE द्वारा SummerSlam 2025 को हिट बनाने के संकेत दिए जा चुके हैं. हमेशा इस शो में फैंस को सरप्राइज मिलते हैं. आइए जानते हैं कि इससे पहले किन स्टार्स की वापसी देखने को मिल सकती है.

WWE

WWE: WWE Night of Champions 2025 का आयोजन सऊदी अरब में 28 जून को होने वाला है. कंपनी ने बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है. इसके बाद सभी की नजरें 2 और 3 अगस्त को होने वाले SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट पर होंगी. पहली बार यह इवेंट दो दिन का होने वाला है. WWE ने अभी से इसकी तैयारियां शुरू कर दी हैं. WWE में मौजूदा समय में कई ऐसे स्टार्स हैं जो एक्शन से बाहर चल रहे हैं. किसी ने ब्रेक लिया है तो कोई इंजरी से जूझ रहा है. कई रेसलर्स की वापसी काफी नजदीक भी है. यहां पर हम तीन सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जो SummerSlam 2025 से पहले रिंग में वापस आकर खलबली मचा सकते हैं

रोमन रेंस

रेसलमेनिया 41 के बाद Raw के पहले एपिसोड में सैथ रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रोमन रेंस के ऊपर खतरनाक हमला किया था. तब से वह एक्शन में नजर नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. रेंस की रिंग में एंट्री कभी भी हो सकती है. WWE द्वारा कभी भी प्रशंसकों को बड़ा सरप्राइज दिया जा सकता है.

---Advertisement---

SummerSlam 2025 का हिस्सा जरूर रोमन रेंस भी बनेंगे. उनके बिना यह प्रीमियम लाइव इवेंट अधूरा है. वह इस शो से पहले धमाकेदार वापसी कर खलबली मचा सकते हैं. वैसे भी कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि रेंस इस बार एक नए अंदाज में एंट्री करने वाले हैं. ऐसा लगता है कि कंपनी ने उनके लिए शानदार प्लान बनाया है.

ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर अब कंपनी के बड़े स्टार बन चुके हैं. पिछले महीने Saturday Night’s Main Event में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ उनका स्टील केज मैच हुआ था. वहां पर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद से वह टीवी पर नजर नहीं आए हैं. कहा गया है कि इंजरी के कारण वह एक्शन से बाहर चल रहे हैं. हालांकि, मैकइंटायर वापसी के लिए ज्यादा समय नहीं लगाने वाले हैं.

---Advertisement---

SummerSlam 2025 से पहले रिंग में खतरनाक वापसी कर ड्रू मैकइंटायर सभी को चौंका सकते हैं. वह आते ही किसी टाइटल पिक्चर में शामिल हो सकते हैं. एक रिपोर्ट में कहा गया था कि उनकी रैंडी ऑर्टन के साथ दुश्मनी शुरू हो सकती है. आने वाले कुछ हफ्तों में मैकइंटायर का जलवा फैंस को दिख सकता है.

ये भी पढ़ें:- 56 साल की उम्र में WWE दिग्गज Batista ने बनाए दमदार सिक्स पैक एब्स, ट्रांसफॉर्मेशन के बाद पहचानना मुश्किल

ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ WWE SummerSlam 2025 में John Cena का धमाकेदार मैच हो सकता है

ओमोस

ओमोस की वापसी का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं. पिछले साल अप्रैल के बाद से वह एक्शन में नजर नहीं आए हैं. इस साल की शुरुआत में उन्होंने कहा कि वह WWE में वापसी करने वाले हैं लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. रॉयल रंबल मैच में भी वह नहीं आए. हाल ही में ओमोस ने खुलासा किया कि उन्होंने WWE के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट साइन किया है.

SummerSlam 2025 से पहले ओमोस रिंग में वापसी कर फैंस को बहुत बड़ा तोहफा दे सकते हैं. उन्हें WWE से गए हुए लंबा समय हो गया है. ट्रिपल एच को आने वाले हफ्तों में उन्हें जरूर वापस लाना चाहिए. ओमोस रिंग में अपनी क्षमता पहले दिखा चुके हैं. ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस जैसे दिग्गजों को वह टक्कर दे चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- WWE का 3 टाइटल मैचों का ऐलान, 8 स्टार्स बवाल मचाने को तैयार, सऊदी जाने से पहले मिलेंगे नए चैंपियंस!

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.