3 सुपरस्टार्स जो WWE Saturday Night’s Main Event में वापसी कर तहलका मचा सकते हैं
WWE Saturday Night's Main Event काफी जोरदार होगा. कंपनी ने बड़े मुकाबले बुक किए हैं. कुछ स्टार्स की वापसी भी वहां पर देखने को मिल सकती है.
WWE: WWE Saturday Night’s Main Event बहुत ही मजेदार होने वाला है. फैंस को तगड़े मुकाबले देखने को मिलेंगे. गोल्डबर्ग के मैच पर सभी की नजरें रहेंगी. वह अपने करियर का रिटायरमेंट मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन गुंथर के खिलाफ लड़ेंगे. इस इवेंट में दर्शकों को सरप्राइज मिलने तय हैं. ट्रिपल एच ने जरूर बड़े प्लान बनाए होंगे. SummerSlam के लिहाज से यह इवेंट काफी महत्वपूर्ण हैं तो कुछ स्टार्स की वापसी भी हो सकती है. यहां हम आपको तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो Saturday Night’s Main Event में वापसी कर फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं.
रोमन रेंस
WrestleMania 41 में रोमन रेंस को सैथ रॉलिंस और सीएम पंक के खिलाफ हार मिली. वहां पर पॉल हेमन ने रेंस और पंक को धोखा देकर रॉलिंस से हाथ मिलाया. इसके बाद Raw के एपिसोड में रॉलिंस ने ब्रॉन ब्रेकर के साथ मिलकर रेंस का बुरा हाल किया. तब से वह टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं. उनकी वापसी का सभी इंतजार कर रहे हैं. कुछ रिपोर्ट्स में कहा गया है कि बहुत जल्द वह रिंग में एंट्री करने वाले हैं. Saturday Night’s Main Event में सैथ रॉलिंस का मुकाबला एलए नाइट के साथ होने वाला है. वहां पर रेंस आकर रॉलिंस के ऊपर हमला कर सकते हैं. रेंस की इस धमाकेदार एंट्री से फैंस भी खुश हो जाएंगे.
सीएम पंक
Night of Champions 2025 में जॉन सीना के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच में सीएम पंक को हार का सामना करना पड़ा था. सैथ रॉलिंस की दखलअंदाजी से पंक को जीत नहीं मिल पाई. इसके बाद Raw के पहले एपिसोड में पंक का रॉलिंस के साथ ब्रॉल हुआ था. रेड ब्रांड के लेटेस्ट शो में द बेस्ट इन द वर्ल्ड नज़र नहीं आए. पंक अब Saturday Night’s Main Event में वापसी कर रॉलिंस का काम खराब कर सकते हैं. इस बात की पूरी संभावनाएं बन रही हैं. वैसे भी पंक और रॉलिंस की राइवलरी काफी लंबे समय से चल रही है. WWE को इनके बीच अब एक तगड़ा मुकाबला बुक कर दुश्मनी के अंत के बारे में सोचना चाहिए.
इल्जा ड्रैगूनोव
पिछले साल गुंथर के खिलाफ एक लाइव इवेंट मैच में इल्जा ड्रैगूनोव को इंजरी आ गई थी. हाल ही में एक रिपोर्ट में कहा गया था कि वह अब वापसी के लिए तैयार हैं. उन्हें एक्शन से बाहर हुए नौ महीने से ज्यादा का समय हो गया है. ड्रैगूनोव ने अभी तक अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता है. वह कुछ बड़े मैचों का हिस्सा भी बने हैं. गुंथर और ड्रैगूनोव की राइवलरी NXT में काफी फेमस रही. द रिंग जनरल को ड्रैगूनोव हरा भी चुके हैं. Saturday Night’s Main Event में गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को गोल्डबर्ग के खिलाफ डिफेंड करेंगे. वहां पर ड्रैगूनोव वापसी कर बवाल मचा सकते हैं. वह गुंथर का काम खराब कर उन्हें झटका दे सकते हैं.
ये भी पढ़ें:-WWE रिंग में प्रयोग किए जाने वाले 5 खतरनाक हथियार जिनसे रेसलर्स का हो जाता है बुरा हाल