---Advertisement---

 
WWE

3 स्टार्स जो WWE में John Cena के अंतिम विरोधी के लिए होने वाले 16-मैन टूर्नामेंट को जीत सकते हैं

अगले महीने WWE में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. उनके अंतिम विरोधी के लिए 16-मैन टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. जो भी इसे जीतेगा वह सीना से टक्कर लेगा. आइए हम आपको बताते हैं कि किन स्टार्स को इसमें जीत मिल सकती है.

WWE

John Cena: 13 दिसंबर, 2025 को होने वाले WWE Saturday Night’s Main Event में जॉन सीना अपने करियर का अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. रेसलिंग वर्ल्ड में एक ही चर्चा चल रही है कि उनका अंतिम विरोधी कौन होगा. सीना ने इसे लेकर प्लान बता दिया है. हाल ही में हुए Saturday Night’s Main Event में बताया गया कि 16-मैन टूर्नामेंट का आयोजन होगा और जो भी विजेता बनेगा उसके साथ सीना की टक्कर होगी. यहां हम तीन सुपरस्टार्स की बात करेंगे जो इस टूर्नामेंट को जीत सकते हैं.

ड्रू मैकइंटायर

ड्रू मैकइंटायर लंबे समय से जॉन सीना के खिलाफ मैच की मांग कर रहे हैं. मैकइंटायर ने कहा है कि वह सीना को ललकार चुके हैं लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया. मैकइंटायर अब टॉप सुपरस्टार बन चुके हैं. हमेशा वह फैंस के बीच लाइमलाइट में रहते हैं. 16-मैन टूर्नामेंट का हिस्सा मैकइंटायर भी जरूर बनेंगे. वह इसके विजेता बनकर सीना को चुनौती पेश कर सकते हैं. WWE ने भी मैकइंटायर को ही सीना को रिटायर करने का मौका देना चाहिए.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:-WWE में 40 साल के रेसलर की फूटी किस्मत, लगातार 5वें वर्ल्ड टाइटल मैच में करारी हार से बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड

---Advertisement---

गुंथर

समरस्लैम 2025 में गुंथर को सीएम पंक खिलाफ अपनी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपिनशिप गंवानी पड़ी थी. इसके बाद से अभी तक वह टीवी पर नज़र नहीं आए हैं. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले कुछ हफ्तों से तमाम रिपोर्ट्स में कहा गया है कि सीना के अंतिम मैच द रिंग जनरल के साथ हो सकता है. 16-मैन टूर्नामेंट को जीतकर गुंथर अपने करियर में बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं.

डॉमिनिक मिस्टीरियो

मौजूदा इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन डॉमिनिक मिस्टीरियो इस समय छाए हुए हैं. रेसलमेनिया 41 में उन्होंने टाइटल जीता था. तब से उनका टाइटल रन जबरदस्त रहा है. बतौर हील उन्होंने खुद को रोस्टर में स्थापित कर लिया है. मिस्टीरियो भी कई बार जॉन सीना को ललकार चुके हैं. कंपनी द्वारा उन्हें भी अब बड़ा मौका दिया जा सकता है. मिस्टीरियो 16-मैन टूर्नामेंट जीतकर सीना से भिड़ सकते हैं. इसके जरिए उनका करियर और सुनहरा हो सकता है.

ये भी पढ़ें:-3 सुपरस्टार्स जो WWE Saturday Night’s Main Event के बाद Cody Rhodes के अगले विरोधी बन सकते हैं

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

WWE