---Advertisement---

 
WWE

3 स्टार्स जिन्हें Triple H की खराब बुकिंग के चलते WWE छोड़कर अन्य कंपनी में फ्यूचर बनाना चाहिए

ट्रिपल एच की खराब बुकिंग के कारण कुछ अच्छे रेसलर्स को काफी नुकसान पहुंच रहा है. इन्हें जल्द से जल्द WWE को अलविदा कहकर किसी अन्य कंपनी में चले जाना चाहिए.

WWE: 2022 में ट्रिपल एच ने WWE के क्रिएटिव हेड का पदभार संभाला था. इसके बाद कंपनी में कई बदलाव हो चुके हैं. कुछ स्टार्स को पुश दिया गया तो कुछ फिसड्डी ही रह गए. अच्छे प्रदर्शन के बावजूद इन्हें आगे नहीं बढ़ाया. द गेम की बुकिंग भी काफी विवादों में रहती है. रोस्टर में कई टैलेंटेड रेसलर्स हैं जो इंतजार ही कर रहे हैं कि उन्हें कब बड़ा मौका मिलेगा. ट्रिपल एच ने उनकी तरफ कोई खास ध्यान नहीं दिया है. यहां हम तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें WWE छोड़कर किसी अन्य कंपनी में अपना फ्यूचर बनाना चाहिए.

शिंस्के नाकामुरा

शिंस्के नाकामुरा जब WWE में आए थे तो उन्हें फ्यूचर स्टार के रूप में देखा गया. समय आगे बढ़ा और नाकामुरा की किस्मत खराब होती चली गई. कुछ बड़े मौके उन्हें मिले लेकिन सफलता प्राप्त करने में नाकाम रहे. बड़ी बात है कि WWE आजतक उनके असली टैलेंट को नहीं देख पाया है.

---Advertisement---

ट्रिपल एच के आने के बाद तो नाकामुरा और नीचे चले गए हैं. अब तो मिड कार्ड डिवीजन में भी उनका नाम नहीं लिया जाता है. बस कभी-कभी WWE टीवी पर वह आ जाते हैं. पिछले साल नवंबर में उन्हें यूएस चैंपियन भी बनाया गया लेकिन बुकिंग पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया गया. काम के नहीं नाम के चैंपियन नाकामुरा साबित हुए. शिंस्के के पास स्किल की कोई कमी नहीं है. वह WWE के अलावा किसी अन्य बड़ी कंपनी में भी अपना करियर बना सकते हैं.

ऑस्टिन थ्योरी

ट्रिपल एच के एरा में ऑस्टिन थ्योरी के साथ सबसे बुरा हुआ है. विंस मैकमैहन के नेतृत्व में थ्योरी का बड़ा स्टार बनना लगभग तय था. उन्हें अचानक तगड़ा पुश भी दिया गया. टैलेंट, इन-रिंग एक्शन और प्रोमो के मामले में ऑस्टिन कई साथी रेसलर्स को पीछे छोड़ते हैं. उनकी कला को ट्रिपल एच नहीं समझ पाए.

---Advertisement---

WWE में ऑस्टिन थ्योरी की चमक अब फीकी पड़ गई है. उन्हें खुद भी पता चल गया होगा कि ट्रिपल एच कभी उन्हें बड़ा पुश नहीं देने वाले हैं. थ्योरी को अब समझदारी से WWE छोड़कर किसी अन्य कंपनी में फ्यूचर बनाना चाहिए. वह अभी सिर्फ 27 साल के हैं. उनके पास काफी समय है. आगे जाकर वह रेसलिंग में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिख सकते हैं.

ओमोस

पिछले साल अप्रैल में अंतिम बार WWE टीवी पर ओमोस नजर आए थे. इसके बाद से वह गायब चल रहे हैं. ट्रिपल एच ने उनकी तरफ भी बिल्कुल नहीं देखा. 7 फुट के जायंट ने विंस मैकमैहन की बागडोर के दौरान अच्छा काम किया था. वह एजे स्टाइल्स के साथ टैग टीम चैंपियन भी रहे. ब्रॉक लैसनर और सैथ रॉलिंस के साथ भी उनकी राइवलरी रह चुकी है.

ओमोस ने 2025 की शुरुआत में कहा था कि वह WWE में वापसी करने वाले हैं. तब उम्मीद जगी थी कि ट्रिपल एच उनका प्रयोग अच्छे से करेंगे. आलम यह है कि आधा साल गुजर गया है और उनका कुछ अता-पता नहीं है. ओमोस को भी WWE छोड़कर किसी अन्य कंपनी में फ्यूचर बनाने के बारे में सोचना चाहिए.

ये भी पढ़ें:- SummerSlam 2025 में ये 3 WWE दिग्गज हील टर्न लेकर मचा सकते हैं तबाही, क्या टूटेगा गुरु-शिष्य का रिश्ता?

HISTORY

Written By

Pankaj Joshi


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.