3 स्टार्स जिनकी WWE SummerSlam 2025 में हार से फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच सकता है
WWE SummerSlam 2025 में इस बार बड़े मैच होने वाले हैं. नए चैंपियन भी मिल सकते हैं. हालांकि, कुछ स्टार्स की हार से फैंस गुस्से में आ सकते हैं.

WWE: WWE SummerSlam 2025 का आयोजन 2 और 3 अगस्त को होने वाला है. अब इस शो के आयोजन में ज्यादा समय नहीं बचा हुआ है. कंपनी ने बड़े मुकाबलों का ऐलान भी कर दिया है. जॉन सीना, सीएम पंक और रोमन रेंस जैसे स्टार्स एक्शन दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. समर की सबसे बड़ी पार्टी में कुछ स्टार्स को पुश भी दिया आएगा. कुछ को करारी हार का सामना भी करना पड़ सकता है. यहां हम आपको तीन स्टार्स के बारे में बताएंगे जिनकी SummerSlam 2025 में हार से फैंस का दिल टूट सकता है.
रोमन रेंस
SummerSlam 2025 में रोमन रेंस और जे उसो का मुकाबला ब्रॉन ब्रेकर और ब्रॉन्सन रीड के साथ होने वाला है. रेंस ने कुछ दिन पहले एक वीडियो के जरिए ब्रेकर और रीड को चुनौती पेश की थी. इसके बाद उन्होंने जे उसो का साथ भी मांगा था. जे ने हां कह दिया. WWE ने फिर इनके बीच टैग टीम मैच का ऑफिशियल ऐलान कर दिया. रोमन ने इस साल सिर्फ एक ही जीत हासिल की है. रेसलमेनिया 41 में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ सकता है. SummerSlam 2025 में अगर वह हारते हैं तो फिर फैंस का गुस्सा फूट सकता है. ट्रिपल एच को बुकिंग सही से करनी होगी.
सीएम पंक
SummerSlam 2025 में सीएम पंक और गुंथर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच होने वाला है. इस मुकाबले का बेसब्री से सभी इंतजार कर रहे हैं. पंक ने गौंंटलेट मैच जीतकर गुंथर के खिलाफ टाइटल शॉट हासिल किया. पंक ने कंपनी में अंतिम बार 2011 में WWE में वर्ल्ड टाइटल हासिल किया था. 2023 के अंत में उन्होंने WWE में वापसी की थी. तब से लगातार उन्होंने अच्छा काम किया है. पूरा WWE यूनिवर्स अब उन्हें चैंपियन बनते हुए देखना चाहता है. SummerSlam 2025 में अगर उनकी हार होती है तो फिर फैंस का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच सकता है. ट्रिपल एच को द बेस्ट इन द वर्ल्ड को जीत के लिए बुक करना चाहिए.
जेकब फाटू
जेकब फाटू को कंपनी फ्यूचर स्टार के रूप में देख रही है. पिछले साल जून में डेब्यू के बाद से उन्होंने अभी तक जबरदस्त काम किया है. WrestleMania 41 में उन्होंने एलए नाइट को हराकर यूएस चैंपियनशिप जीती थी. हालांकि, उनका टाइटल रन अच्छा नहीं रहा था. Night of Champions 2025 में सोलो सिकोआ ने उन्हें हराकर टाइटल अपने नाम किया था. SummerSlam 2025 में सिकोआ और फाटू के बीच यूएस टाइटल के लिए स्ट्रीट फाइट मैच होने वाला है. फाटू को वहां पर जीत मिलनी चाहिए. अगर ऐसा हुआ तो फिर उनकी फैन-फॉलोइंग में कमी आ सकती है.
ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज Hulk Hogan की मौत पर हॉलीवुड-बॉलीवुड भी हुआ गमगीन!