WWE SummerSlam इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले 3 सुपरस्टार्स
WWE में SummerSlam 2025 की तैयारियां चल रही हैं. बड़े मुकाबले कंपनी ने बुक किए हैं. आइए आपको इस इवेंट में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले रेसलर्स का नाम बताते हैं.

WWE: WWE का SummerSlam बहुत बड़ा इवेंट होता है. अब इसे दो दिन का कर दिया गया है. इस शो में हर साल फैंस को बड़े सरप्राइज देखने को मिलते हैं. कुछ स्टार्स को हार से नुकसान होता है और कुछ कंपनी का फेस बन जाते हैं. पिछले कुछ सालों से यह शो काफी जबरदस्त हो रहा है. कुछ रेसलर्स ऐसे हैं जिन्होंने समर की सबसे बड़ी पार्टी में खूब जीत का स्वाद चखा है. यहां हम आपको SummerSlam इतिहास में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे.
ऐज
ऐज मौजूदा समय AEW का हिस्सा हैं लेकिन WWE में उन्होंने लंबे समय तक काम किया. दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता है. SummerSlam इवेंट में हमेशा ऐज ने बड़े कारनामे किए हैं. सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले स्टार्स की लिस्ट में उनका टॉप पर नाम है. आपको बता दें ऐज ने SummerSlam में 14 मैच लड़े हैं, जिनमें से 12 मैचों में उन्होंने जीत प्राप्त की है. दिग्गज को मात्र 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऐज के इस आंकड़े तक पहुंचना फ्यूचर में किसी के लिए भी बहुत मुश्किल काम होने वाला है.
द अंडरटेकर
द अंडरटेकर ने करीब तीन दशक तक फैंस का मनोरंजन करने के बाद कुछ साल पहले रेसलिंग से रिटायरमेंट ले लिया था. SummerSlam इवेंट उनके लिए भी काफी सफल रहा है. इस शो में उन्होंने 16 मैच लड़े हैं, जिनमें से 10 में जीत प्राप्त की है. टेकर को पांच मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है जबकि एक का नतीजा नहीं निकल पाया. 1991 में हुए SummerSlam से ही दिग्गज ने अपना जलवा इस प्रीमियम लाइव इवेंट में दिखाया है. उनके कुछ ऐतिहासिक मुकाबलों को आज भी याद किया जाता है.
ट्रिपल एच
बतौर रेसलर WWE में ट्रिपल एच ने भी बड़े कारनामे किए हैं. SummerSlam में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले रेसलर्स की लिस्ट में द गेम तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस इवेंट में 13 मैच लड़े हैं, जिनमें से आठ मैचों में जीत मिली है. ट्रिपल एच को 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. SummerSlam में ट्रिपल एच ने फैंस को कई यादगार मैच दिए हैं. द रॉक, शॉन माइकल्स, ब्रॉक लैसनर और द ग्रेट खली के साथ उनके जबरदस्त मैचों ने सभी का दिल जीता है.
ये भी पढ़ें: 5 स्टार्स जिनके WWE SummerSlam में चैंपियन ना बनने से फैंस का Triple H के ऊपर फूट सकता है गुस्सा