3 WWE दिग्गज जिन्होंने प्रीमियम लाइव इवेंट में सबसे ज्यादा मैच हारकर अपनी बेइज्जती कराई है
WWE में कुछ स्टार्स ने अपने एक्शन से हमेशा सभी का दिल जीता है लेकिन इन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट में ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं.

WWE Premium Live Event: WWE का इतिहास काफी तगड़ा रहा है. लंबे समय से रेसलर्स कंपनी के साथ जुड़े रहे हैं. द अंडरटेकर, जॉन सीना, केन, ट्रिपल एच, द रॉक और शॉन माइकल्स जैसे सितारे आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. इन सभी का सफल करियर रहा है. लंबे समय तक कंपनी के साथ बने रहने के नुकसान भी हैं. कुछ खराब रिकॉर्ड भी इन दिग्गजों के नाम रहे हैं. यहां हम आपको WWE इतिहास के उन तीन फेमस सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जिन्हें प्रीमियम लाइव इवेंट में सबसे ज्यादा हार का सामना करना पड़ा है.
केन
1997 से 2001 तक WWE में केन का जबरदस्त करियर रहा. दिग्गजों की लिस्ट में उनका नाम आता है. सबसे ज्यादा प्रीमियम लाइव इवेंट में हार के मामले में सबसे टॉप पर केन का नाम है. उन्हें 110 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. केन ने प्रीमियम लाइव इवेंट में कुल 187 मैच लड़े हैं. केन ने द अंडरटेकर के साथ भी कई मैचों में हिस्सा लिया है. केन ने पीएलई में पहला मैच 1997 में Bad Blood में लड़ा था. केन पीएलई में हुए टाइटल मैचों का ज्यादातर हिस्सा रहे हैं. उन्हें WWE ने हमेशा बड़ा पुश दिया.
रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन भी 2002 से लगातार WWE में काम कर रहे हैं. मौजूदा रोस्टर में सबसे पुराने एक्टिव रेसलर के रूप में ऑर्टन अपना जलवा दिखा रहे हैं. उनका करियर भी लैजेंड्री रहा है. फ्यूचर में उन्हें हॉल ऑफ फेम में जरूर शामिल किया जाएगा. सबसे ज्यादा प्रीमियम लाइव इवेंट में हार के मामले में ऑर्टन दूसरे नंबर पर हैं. रैंडी को 108 मैचों में हार प्राप्त हुई है. ऑर्टन पीएलई में 170 से ज्यादा मैचों में हिस्सा ले चुके हैं. यह आंकड़ा आगे जाकर उनका और बढ़ जाएगा. ऑर्टन हमेशा मेन इवेंट में किए गए अपने कारनामों के लिए जाने जाते हैं.
द मिज़
2006 से द मिज़ WWE में काम कर रहे हैं. उन्हें कभी बड़ा पुश नहीं दिया गया. वह ज्यादातर मिड-कार्ड में ही रहे. हील के रूप में उन्होंने अपने काम से खूब वाहवाही लूटी. इस वजह से ही उनकी फैन-फॉलोइंग काफी तगड़ी है. मिज़ ने अभी तक 148 प्रीमियम लाइव इवेंट मैचों में हिस्सा लिया है. 97 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. वैसे मिज़ का रिकॉर्ड पीएलई में काफी खराब रहा है. उन्होंने 2010 और 2011 में कंपनी में बढ़िया कार्य किया था. मिज़ ने अपनी पत्नी मरीस के साथ भी रिंग में खूब वाहवाही लूटी.
ये भी पढ़ें:-WWE इतिहास के 3 दिग्गज जिन्होंने प्रीमियम लाइव इवेंट में सबसे ज्यादा जीत दर्ज कर अपना परचम लहराया है