WWE Wrestlepalooza 2025 में ऐतिहासिक जीत के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ AJ Lee की अगली टक्कर हो सकती है
WWE Wrestlepalooza 2025 में एजे ली ने अपने पति सीएम पंक के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच को हराया. आइए आपको बताते हैं कि अब किन स्टार्स के साथ ली की अगली टक्कर हो सकती है.

AJ Lee: WWE Wrestlepalooza 2025 का शानदार समापन हो गया है. कंपनी को बढ़िया सफलता मिली. पांच बड़े मुकाबले बुक किए गए थे. 10 साल बाद एजे ली ने भी मैच लड़ा. उन्होंने सीएम पंक के साथ मिलकर सैथ रॉलिंस और बैकी लिंच का सामना किया. तगडे़ मुकाबले के अंत में एजे ने बैकी को ब्लैक विंडो सबमिशन मूव लगाया. बैकी ने तुरंत ही टैपआउट कर हार मान ली. खैर एजे अब लंबे समय तक कंपनी के साथ बनी रहेंगी. सभी के दिमाग में एक ही सवाल है कि उनका अगला मुकाबला किसके साथ होगा. इस लिस्ट में हम 3 स्टार्स की बात करेंगे जिनके साथ ली का अगला मुकाबला हो सकता है.
स्टेफनी वकेर
स्टेफनी वकेर के लिए अभी तक WWE मेन रोस्टर का करियर बहुत शानदार रहा है. बहुत कम समय में उन्होंने अपना बड़ा नाम बना लिया है. Wrestlepalooza 2025 में वकेर ने अपने करियर की सबसे बड़ी सफलता हासिल की. उन्होंने इयो स्काई को हराकर पहली बार विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप अपने नाम की. जाहिर सी बात है कि स्टेफनी को अब अपने टाइटल रन को मजबूत बनाने के लिए किसी तगड़े और अनुभवी प्रतिद्वंदी की जरूरत पड़ेगी. एजे ली यह काम अच्छे से कर सकती हैं. उनकी वजह से वकेर को काफी फायदा मिलेगा. आप सभी जानते हैं कि WWE के विमेंस डिवीजन को टॉप पर पहुंचाने में ली का बहुत बड़ा रोल रहा है.
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में करारी हार के बाद 3 सुपरस्टार्स जिनके साथ John Cena का अगला मैच हो सकता है
बैकी लिंच
बैकी लिंच के साथ शायद एजे ली की राइवलरी इतनी जल्द खत्म नहीं होगी. सैथ रॉलिंस का रास्ता अब अलग हो गया है. वह अगले महीने क्राउन ज्वेल में चैंपियन vs चैंपियन मैच में कोडी रोड्स का सामना करेंगे. एजे अब बैकी के खिलाफ सिंगल्स मैच के लिए जा सकती हैं. लिंच के पास विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप भी है. इस लिहाज से देखा जाए तो दोनों के बीच की जंग काफी तगड़ी होगी. WWE को जरूर इस मुकाबले को बुक करना चाहिए. इससे कंपनी को अच्छा फायदा मिल सकता है.
रॉक्सन परेज
रॉक्सन परेज इस साल की शुरुआत में ऑफिशियल तौर पर मेन रोस्टर में आई थीं. तब से उन्होंने अपने काम से सभी का दिल जीता है. वह जजमेंट डे ग्रुप का हिस्सा हैं. परेज रियल में एक शानदार NXT कॉल-अप रही हैं. वह राकेल रॉड्रिगेज के साथ विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप भी जीत चुकी हैं. आप में से बहुत कम लोगों को पता होगा लेकिन एजे ली को रॉक्सन अपनी प्रेरणा मानती हैं. रॉक्सन ने कई बार इंटरव्यू में उन्हें एक्नॉलेज किया है. रॉक्सन रेसलिंग में उन्हें अपनी मां की तरह देखती हैं. ली ने जब WWE में वापसी की थी तो सबसे ज्यादा खुश रॉक्सन ही नज़र आईं. ली औऱ रॉक्सन का मैच बुक करना कंपनी के लिए बहुत आसान है. दोनों की राइवलरी सभी का दिल सकती है.
AJ Lee and Roxanne Perez reunite after 10 years to take another iconic pic 🥹❤️ pic.twitter.com/iGGpd1zFGw
— Wrestling Pics & Clips (@WrestleClips) September 9, 2025
ये भी पढ़ें:-WWE Wrestlepalooza 2025 में Triple H द्वारा की गई 3 बड़ी गलतियां जिनसे फैंस का टूट गया दिल!