WWE Stars Returns: WWE WrestleMania 41 को बड़ा बनाने की तैयारी में ट्रिपल एच लग गए हैं. फैंस को शानदार गिफ्ट मिल सकते हैं. कंपनी के बड़े शो का प्रसारण 19 और 20 अप्रैल को होगा. हर साल की तरह इस बार भी कोई ना कोई रेसलर वापस आकर बवाल मचाएगा. अभी कई स्टार्स लंबे समय से एक्शन से बाहर चल रहे हैं. ऐसे में किसी की एंट्री के बारे में सोचा जाना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा. द गेम फैंस को सरप्राइज देने के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा सकते हैं. सभी को आश्चर्यचकित करने के लिए वो जाने जाते हैं. यहां हम आपको उन तीन सुपरस्टार्स के बारे में बताएंगे जो WrestleMania 41 में वापसी कर सकते हैं.
बैकी लिंच
ऐसा लगता है कि बैकी लिंच अब WrestleMania 41 में ही रिंग में वापस आएंगी. पिछले साल मई में लिव मॉर्गन के खिलाफ स्टील केज मैच में उन्हें मात मिली थी. इसके बाद से उन्हें एक्शन में नहीं देखा गया. बाद में बताया गया कि उनकी कंपनी के साथ डील भी खत्म हो गई है. बैकी को अब बहुत लंबा समय हो गया है. Royal Rumble 2025 और Elimination Chamber 2025 में वो नहीं आईं. ट्रिपल एच शायद उन्हें WrestleMania 41 में ही लाने के मूड में दिख रहे हैं. वहां पर होने वाले दोनों विमेंस चैंपियनशिप मैचों में से किसी एक में वो वापसी कर सकती हैं.
गोल्डबर्ग
कुछ समय पहले गोल्डबर्ग ने कहा था कि वो 2025 में WWE में अपना अंतिम मैच लड़ने वाले हैं. उनकी वापसी के लिए WrestleMania 41 सही जगह हो सकती है. वहां पर आकर वो गुंथर की हाल खराब कर सकते हैं. पिछले साल Bad Blood इवेंट में दोनों का सैगमेंट हुआ था. गोल्डबर्ग को बहुत गुस्सा वर्ल्ड चैंपियन को देखकर आया था. दिग्गज अगर WrestleMania 41 का हिस्सा बनते हैं तो इसके लिए ट्रिपल एच की बुकिंग की तारीफ भी होगी. गोल्डबर्ग को जरूर इवेंट में आकर दर्शकों को खुश करना चाहिए.
ओमोस
Royal Rumble 2025 से पहले ओमोस ने कहा था कि वो जल्द ही WWE में आने वाले हैं. अभी तक तो ऐसा हुआ नहीं है. पिछले साल अप्रैल के बाद से WWE रिंग में वो नहीं दिखे हैं. लगता है कि उनकी तरफ कंपनी ने ध्यान देना छोड़ दिया है. हालांकि, ट्रिपल एच WrestleMania 41 में उनकी वापसी कराकर सभी को सदमे में डाल सकते हैं. वहां पर वो किसी मुकाबले में तबाही मचाकर अपना पुराना रूप दिखा सकते हैं. ये चीज प्रशंसको को भी बहुत पसंद आएगी. WWE को पक्का उन्हें बड़े इवेंट के लिए बुक करना चाहिए.
ये भी पढ़ें:- 5 WWE दिग्गज जो साल 2025 में रिटायरमेंट का ऐलान कर अपने फैंस का दिल तोड़ सकते हैं